बोकारो: क्या आपका बच्चा भी दिनभर मोबाइल पर चिपका रहता है? क्या रील्स और ऑनलाइन गेम्स ने उसकी दुनिया छीन ली है? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए है! बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बच्चों और उनके माता-पिता को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मोबाइल की लत बच्चों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। रील्स के चक्कर में रियल लाइफ बर्बाद हो रही है।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

डीएसपी रंजन ने सीधे-सीधे नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के समय में हर बच्चे के लिए यह जरूरी है कि वे मोबाइल और सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर निकलें। उन्होंने बच्चों को रोज कसरत करने और मैदान में खेलने की सलाह दी ताकि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

यह सब हुआ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्राइमरी इकाई में आयोजित ऑलराउंड अचीवर्स अवार्ड समारोह में, जहां 211 धुरंधर बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएसपी आलोक रंजन ने बच्चों को अपनी बात खुलकर शिक्षकों और माता-पिता से साझा करने की भी प्रेरणा दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

इस दौरान, स्कूल का माहौल जोश और जुनून से भर उठा! बीते शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कक्षा दो से चौथी तक के 211 होनहार छात्र-छात्राओं को अचीवर्स बैज और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे हॉल में गूँज भर दी, और बच्चों का उत्साह आसमान छू रहा था।

समारोह की शुरुआत डीएसपी आलोक रंजन और स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. ए. एस. गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर की। बच्चों ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका दिल जीत लिया। ‘आओ गाएं शुभ गान…’ और ‘आया है नया सवेरा…’ जैसे गीतों से उन्होंने समां बाँध दिया। इसके बाद, भगवान विष्णु के दशावतार पर आधारित उनके शानदार नृत्य प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. गंगवार ने भी बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाहर खेलना चाहिए और अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीपीएस बोकारो बच्चों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि दूसरे बच्चे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।

  • संवाद – डी. के. वत्स

Leave a Reply

Trending