बोकारो: समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एमएसवीपी-2025) को लेकर एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, एपीओ, एडीपीओ, सभी बीपीओ, केजीबीवी के वार्डन, कनीय अभियंता, बीआरपी और सीआरपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उप-विकास आयुक्त श्रीमती मजूमदार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और बच्चों की भागीदारी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को स्वच्छता का एक आदर्श उदाहरण बनना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक स्कूल इस पुरस्कार के लिए चुने जा सकें।

बैठक के दौरान, श्रीमती मजूमदार ने प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी स्कूल समय सीमा के भीतर अपना पंजीकरण और आवेदन जमा करें, ताकि सभी विद्यालय प्राथमिकता के आधार पर एमएसवीपी के तहत अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित कर सकें। इस दौरान, जिला शिक्षा अधीक्षक, यूनिसेफ, डब्ल्यूएएसएच आईडीएफ टीम बोकारो, एपीओ एवं एडीपीओ द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत सभी इंडिकेटर पर जैसे पानी, शौचालय, व्यवहार परिवर्तन, माहवारी स्वच्छता, प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन इत्यादि पर विस्तार से बताया गया। साथ ही जल जांच के तहत प्री-मानसून एवं पोस्ट-मानसून से संबंधित जल जांच को लेकर जिला समन्वयक-जेजेएम बोकारो द्वारा विस्तार पूर्वक बातों को रखा गया।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply