बोकारो: बुधवार देर रात फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पेटरवार थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव निवासी 22 वर्षीय शिवदयाल हेंब्रम के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि ये तीनों युवक फुसरो से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर बेरमो पुलिस की गश्ती टीम ने घायलों को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बोकारो रेफर कर दिया। अस्पताल जाते समय ही शिवदयाल हेंब्रम की मौत हो गई। घायलों में से एक, मुस्कान सोरेन का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि पप्पू सिंह का इलाज बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है।

बताया जाता है कि हादसे के समय तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। शिवदयाल की हालत सबसे ज्यादा गंभीर थी और उसे खून की उल्टियां भी हो रही थीं। अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस देने में आनाकानी की, जिसके बाद बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के दबाव के बाद दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंदुस्तान पुल के पास सड़क काफी जर्जर है, जिसमें कई जगह गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending