बोकारो थर्मल: बेरमो प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अरमो में राशन वितरण न होने से मचे बवाल के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पीडीएस डीलर सुनील मुर्मू पर पिछले तीन महीने से राशन न देने का आरोप है, जिसके खिलाफ मंगलवार को ग्रामीण लाभुकों ने बुडगड्डा चौक पर सड़क जाम कर जोरदार हंगामा किया था।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
मामले की गंभीरता को देखते हुए, गुरुवार को बेरमो बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार खुद अरमो पहुंचे और पंचायत सचिवालय में डीलर तथा सभी लाभार्थियों से बातचीत की।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
लाभार्थियों ने बताया कि डीलर ने पहले तो तीन महीने तक राशन नहीं दिया, लेकिन बाद में कुछ वितरण किया। हालांकि, ग्रामीणों ने बीडीओ से अनुरोध किया कि डीलर सुनील मुर्मू को एक अंतिम मौका दिया जाए और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलती होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
बीडीओ ने डीलर को कड़ी डांट लगाई और तुरंत नियमित रूप से दुकान खोलकर राशन बांटने का निर्देश दिया। उन्होंने डीलर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा। बीडीओ ने कहा कि लाभुकों की ही मांग पर डीलर को अंतिम मौका दिया गया है। मौके पर पंचायत की मुखिया कैथरीना हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाद- कुमार संजय





Leave a Reply