कुमार संजय
बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनी में बिजली संकट गहरा गया है। चोरों ने एक बार फिर DVC के 250 केवी ट्रांसफार्मर से लगभग 200 लीटर तेल चुरा लिया है, जिससे ₹9 लाख का ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया है। इस घटना ने कॉलोनी के एक बड़े हिस्से, जिसमें टाइप-वन, सी-टाइप, लाल चौक, मुर्गी फार्म और गोविंदपुर बस्ती शामिल हैं, की बिजली गुल कर दी है। यह छह महीने में दूसरी बार है जब इस ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हुआ है।
चोरी की इस घटना के बाद, गुरुवार को बिजली कटौती के खिलाफ स्थानीय नागरिक अधिकार मंच, आजसू महिला मोर्चा और गोविंदपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन का घेराव किया और मेन गेट पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि DVC की लापरवाही और मनमानी के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
चोरों की करतूत से बिजली ठप, अधिकारियों ने दिया ‘नो ट्रांसफार्मर’ का बहाना
चोरों ने बुधवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे गुरुवार सुबह 7 बजे से बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर के पास की जमीन तेल से भीगी हुई पाई गई, जिससे साफ है कि चोरों ने जल्दबाजी में यह काम किया। बिजली गुल होने के बाद सबस्टेशन के कर्मचारियों ने जांच की तो पता चला कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
गुस्साए ग्रामीणों ने सबस्टेशन पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। नागरिक अधिकार मंच के संयोजक भरत यादव और विस्थापित प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने DVC के H.O.P. सुशील कुमार अरजरिया और D.G.M. कालीचरण शर्मा से फोन पर बात की। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है और नया ट्रांसफार्मर शुक्रवार को DVC मेजिया से आएगा।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
मजदूरों ने काम करने से किया इनकार, आंदोलन की चेतावनी
अधिकारियों ने रात में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया, लेकिन सबस्टेशन के मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर के कारण उनके घरों की भी बिजली काट दी गई है। हालांकि, बाद में उन्हें काम करने के लिए राजी कर लिया गया।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
भरत यादव ने DVC पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को एक बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल, DVC ने स्मार्ट मीटर से कटी बिजली बहाल करने के लिए कोलकाता मुख्यालय को मेल किया है। यह देखना बाकी है कि DVC प्रशासन इस गंभीर संकट से कैसे निपटता है और क्या यह आंदोलन और उग्र होता है।
- Varnan live Report.





Leave a Reply