बोकारो थर्मल: DVC प्रबंधन और आम जनता के बीच तकरार अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। नागरिक अधिकार मंच ने DVC की मनमानीपूर्ण स्मार्ट मीटर नीति के खिलाफ जोरदार विरोध का बिगुल फूंक दिया है। रविवार की रात हुई एक ऐतिहासिक बैठक में मंच के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी कीमत पर यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अंतिम दम तक होगी आर-पार की लड़ाई!
गोविंदपुर सी पंचायत सचिवालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मंच के संयोजक भरत यादव ने की और संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 अगस्त को DVC के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया और डीजीएम कालीचरण शर्मा के साथ होने वाली वार्ता के लिए रणनीति बनाना था। मंच के संयोजक ने स्पष्ट किया कि वार्ता में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, इस पर आम सहमति बनाना बेहद जरूरी है।

बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं, जिनमें जिप सदस्य शहजादी बानो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सप्लाई मजदूरों की यूनियन प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, बीएमएस से राजदेव सिंह, पेंशनर से आरएस पाठक, श्रवण सिंह, मो मनीरुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम, मो शाहजहां, सुषमा कुमारी, रामेश्वर साव, जोधन नायक सहित अन्य शामिल थे, ने एक सुर में कहा कि DVC की स्मार्ट मीटर नीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे देश के ज्यादातर राज्यों में भी इस नीति का जमकर विरोध हो रहा है।

“DVC ने तानाशाहीपूर्ण तरीके से लगाया स्मार्ट मीटर”
वक्ताओं ने DVC प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीटर लगाने से पहले न तो किसी को विश्वास में लिया गया और न ही मुखिया, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, DVC कर्मचारियों, सप्लाई, एएमसी-एआरसी मजदूरों के प्रतिनिधि, पेंशनरों या ग्रामीणों-विस्थापितों के साथ कोई आम सभा की गई। यह पूरी तरह से मनमाना और तानाशाहीपूर्ण रवैया है, जिसे मंच अंतिम दम तक लड़ेगा।

इस लड़ाई में विस्थापितों के मुद्दों को भी शामिल किया गया है। मंच ने मांग की है कि DVC प्रबंधन विस्थापित गाँवों को बिजली और पानी मुहैया कराए और स्मार्ट मीटर से अभी तक जो भी बिलिंग आउटस्टैंडिंग दिखा रहा है, उसे शून्य किया जाए।

मुखिया संघ के महासचिव विकास सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस आंदोलन को जोरदार तरीके से और पूरी शिद्दत के साथ लड़ा जाएगा। इस बैठक में मोतीलाल महतो, सीमा देवी, प्रदीप कुमार प्रसाद, खिरोधर महतो, रमाकांत सिंह, अशोक सिंह, सरयू प्रसाद महतो, अमृत लाल महतो, प्रदीप राम, सागर राम, बाबू अली, अनिल राम, रुस्तम अली, संजय मिश्रा, भैरव महतो, अभिषेक सिंह, अशोक गिरी, हरदीप कुमार, नंद किशोर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। यह जन सैलाब इस बात का प्रमाण है कि DVC को अब जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।

  • Report by : Kumar Sanjay.

Leave a Reply

Trending