विकास का निशाना… निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने संवर्धित केंद्र का किया उद्घाटन

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो: बोकारो के युवा तीरंदाजों के सपनों को अब और भी ऊंची उड़ान मिलने वाली है! मंगलवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के ‘डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर’ में नई आधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया गया, जिससे खिलाड़ियों के लिए एक नया और बेहतर अध्याय शुरू हो गया है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस अपग्रेडेड केंद्र का उद्घाटन किया, जो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और प्रगति के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी. आर. मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ. बी. बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक एके सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, इस केंद्र को अत्याधुनिक चेंजिंग रूम और रेस्ट रूम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। ये नई सहूलियतें खिलाड़ियों को न केवल एक बेहतर प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करेंगी, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताज़ा रहने में भी मदद करेंगी, ताकि वे पूरे ध्यान और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य पर निशाना साध सकें।

12 वर्षों से तराशी जा रहीं युवा प्रतिभाएं

यह केंद्र पिछले 12 वर्षों से बोकारो की युवा प्रतिभाओं को तराशने की आधारशिला रहा है। वर्तमान में यहाँ 12 से 16 वर्ष की आयु के 24 कैडेट्स (12 बालक और 12 बालिकाएँ) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को तीन वर्षों की अवधि के लिए व्यवस्थित और गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत इन कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्हें नि:शुल्क स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, जूते, टी-शर्ट और शॉर्ट्स उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि वे बिना किसी चिंता के सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों को प्रतिदिन पौष्टिक अल्पाहार की भी व्यवस्था की जाती है, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें। स्थानीय खेल प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में बीएसएल का यह समर्पण न केवल युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयाँ दे रहा है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending