अपने चचेरे भाई से ही करवाई थी फायरिंग और पुलिस को किया गुमराह

बोकारो: बोकारो पुलिस ने एक सनसनीखेज आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक टैक्स कंसल्टेंट ने अपने पुराने बिजनेस पार्टनर और उसकी पत्नी को फंसाने के लिए अपने ही चचेरे भाई से खुद पर गोली चलवाई। इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिषेक प्रताप सिंह और उसके भाई मंधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना 23 अगस्त की रात की है। सेक्टर-12डी स्थित अपने आवास की सीढ़ियों से उतरते समय अभिषेक प्रताप सिंह पर फायरिंग की गई। उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि यह जानलेवा हमला उसके पुराने बिजनेस पार्टनर चंद्रभूषण झा और उनकी पत्नी अर्चना ओझा ने करवाया है। अभिषेक के अनुसार, चंद्रभूषण पर उसके 17 लाख रुपए बकाया थे और इसी लेनदेन के विवाद के कारण उस पर हमला हुआ।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चला कि अभिषेक और चंद्रभूषण एक टैक्स सलाहकार कंपनी में पार्टनर थे, और पैसों के विवाद को लेकर अभिषेक ने यह साजिश रची।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि अभिषेक ने अपने ही चचेरे भाई मंधीर सिंह को अपने ऊपर गोली चलाने के लिए तैयार किया था। अभिषेक को एक नई गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेना था, लेकिन उसे पता चला कि उसके पुराने लेन-देन के कारण उसका सिबिल स्कोर खराब हो गया है। इससे हताश होकर, उसने अपने पूर्व पार्टनर को फंसाने के लिए यह खतरनाक योजना बनाई।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई 7.62 एमएम की पिस्तौल, 19 जिंदा गोलियां, एक खाली खोखा, घटना में इस्तेमाल की गई काले रंग की पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। इस खुलासे में सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार और सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने भी अहम भूमिका निभाई।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending