BSL प्रबंधन ने लिया फैसला, नीलामी के लिए 8 तक कर सकते हैं आवेदन
बोकारो: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि दशकों से वीरान पड़े बोकारो के पुराने भवन अब फिर से गुलजार होने वाले हैं? सेल-बीएसएल प्रबंधन ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शहर की 25 पुरानी नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (एनआरबी) को लाइसेंस पर देकर उनका कायाकल्प करने का निर्णय लिया है। यह सिर्फ इमारतों का जीर्णोद्धार नहीं, बल्कि बोकारो की खोई हुई विरासत और सुंदरता को वापस लाने की एक महा-क्रांति है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
इस दूरदर्शी और साहसिक पहल के लिए सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और निवर्तमान निदेशक प्रभारी बीके तिवारी की दूरदर्शिता की हर तरफ सराहना हो रही है। चेयरमैन श्री प्रकाश ने इसका संकेत उसी समय दे दिया था जब वे यहाँ निदेशक प्रभारी का दायित्व संभाल रहे थे। उनके नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट का टीए-एलआरए विभाग इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे रहा है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
ये 25 पुरानी धरोहरें अब बनेंगी नई पहचान!
नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक और बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह के अनुसार, जिन गैर-आवासीय इमारतों को नया जीवन दिया जाएगा, उनमें पुराने स्कूल, हेल्थ सेंटर और अपना बाज़ार जैसे महत्वपूर्ण भवन शामिल हैं। इन भवनों को बोली लगाकर प्राप्त किया जा सकेगा और इन्हें शैक्षिक संस्थानों, पेशेवर सेवाओं, खुदरा दुकानों और अन्य व्यवसायों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। जिन 25 ऐतिहासिक भवनों को नया जीवन मिलेगा, उनमें सेक्टर 4, 8 और 12 का अपना बाज़ार, सेक्टर 2 और 8 का हेल्थ सेंटर, सेक्टर 4 में मैक्स टेलीफोन एक्सचेंज के पास की बिल्डिंग, सेक्टर 1बी, 6डी, 8बी और 11सी के मिडिल स्कूल, सेक्टर 1, 6ए, 8ए, 3ई, 11 और 12ए के हाई स्कूल, एलएच का हाई स्कूल और सेक्टर 4ए, 2ए, 8सी, 8ए, 8डी, 9डी, 9सी, 12ई और 12ए में स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन…
अगर आप इस ऐतिहासिक बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉरवर्ड ऑक्शन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 10,000 रुपये (आरक्षित श्रेणी के लिए 5,000 रुपये) और सुरक्षा जमा 1 लाख रुपये है, जो वापसी योग्य है। अधिक जानकारी के लिए, ta.bokarosteel.in/NRB/ पर लॉगऑन किया जा सकता है। यह पहल न केवल पुरानी इमारतों को उपयोगी बनाएगी, बल्कि शहर की आर्थिक गति को भी नई रफ्तार देगी।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
- Report by : D. K. Vats





Leave a Reply