रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय नौ-सेना में शामिल हुए दोनों फ्रिगेट
बोकारो/नई दिल्ली: भारत की रक्षा प्रणाली को और भी मज़बूत करते हुए, देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने एक बार फिर राष्ट्रीय गौरव का काम किया है। सेल ने भारतीय नौसेना के दो अत्याधुनिक युद्धपोतों, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि, के लिए लगभग 8,000 टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है, जिससे इन युद्धपोतों को अदम्य शक्ति मिली है।

मंगलवार को विशाखापत्तनम में आयोजित एक भव्य समारोह में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में इन दोनों फ्रिगेटों को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इन युद्धपोतों के निर्माण में सेल की भूमिका बेहद अहम रही है। कंपनी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ मिलकर अपने बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से विशेष हॉट-रोल्ड शीट्स और प्लेट्स की आपूर्ति की।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
रक्षा क्षेत्र के लिए इस खास तरह के स्टील का स्वदेशी विकास और आपूर्ति, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहलों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। यह भारत को रक्षा जरूरतों के लिए आयात पर निर्भरता घटाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है। अकेले राउरकेला स्टील प्लांट का ‘स्पेशल प्लेट प्लांट’ ही अब तक टैंकों, युद्धपोतों और मिसाइलों जैसे रक्षा अनुप्रयोगों के लिए एक लाख टन से भी अधिक क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति कर चुका है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि का नौसेना में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि भारत अब अपने जहाजों के लिए बुनियादी स्टील से लेकर उनके जटिल डिजाइन और कुशल चालक दल तक, सब कुछ देश में ही विकसित करने में सक्षम है। यह हमारी रक्षा प्रणाली की ताकत और मज़बूत नींव को दर्शाता है। सेल की भारतीय नौसेना के साथ यह साझेदारी कोई नई नहीं है, बल्कि इसका एक गौरवपूर्ण इतिहास है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
कंपनी ने आईएनएस विक्रांत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस अजय, आईएनएस निस्तार, आईएनएस अर्नाला, आईएनएस विंध्यगिरि और आईएनएस सूरत जैसे कई प्रतिष्ठित जहाजों के लिए भी महत्वपूर्ण-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है। सेल की यह अटूट प्रतिबद्धता एक विश्वसनीय ‘राष्ट्र निर्माता’ और देश के नौसैनिक आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में उसकी स्थिति को और भी मजबूत करती है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply