बोकारो: स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक ऐसा कदम उठाया गया है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा! भारत की दो महारत्न कंपनियां – स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने शुक्रवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सभागार में एक ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि एक नए, प्रदूषण-मुक्त भविष्य की नींव रखेगा!

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

यह डील रामगढ़ स्थित सेल-एसआरयू यूनिट (आईएफआईसीओ संयंत्र) के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। अब तक यहाँ फर्नेस ऑयल से रिफ्रैक्ट्री ईंटों की फायरिंग होती थी, लेकिन अब इसे पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। कल्पना कीजिए, पीएनजी का उपयोग न सिर्फ ईंधन दक्षता और परिचालन सुरक्षा को बढ़ाएगा, बल्कि फर्नेस ऑयल के भंडारण, परिवहन और हीटिंग से जुड़े तमाम जोखिम भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे!

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

इस समझौते का असर सिर्फ प्लांट तक सीमित नहीं है। इससे रिफ्रैक्ट्री ईंटों की गुणवत्ता में ज़बरदस्त सुधार होगा, पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के मानकों का बेहतर अनुपालन होगा, और कार्बन डाइऑक्साइड, कण पदार्थ व अन्य हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में भी भारी कमी आएगी। यह पहल सेल की पर्यावरण संरक्षण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, और भारत सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति को एक नई गति और ताकत देती है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े

इस ऐतिहासिक मौके पर, बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पी. के. रथ, अधिशासी निदेशक (आईओसीएल) श्री मनोज कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (एसआरयू-ऑपरेशन) आर. के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एसआरयू-प्रोजेक्ट्स) राजन आनंद, महाप्रबंधक (आईओसीएल) ए. के. बेहरा, महाप्रबंधक एवं यूनिट इंचार्ज (एसआरयू-आईएफआईसीओ एवं रांची रोड) पी. के. गुप्ता, और महाप्रबंधक (एसआरयू-प्रोजेक्ट्स) केसरी नंदन सहित दोनों कंपनियों के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending