बोकारो थर्मल: डीवीसी के ईडी प्रोजेक्ट एलएसएस चैतन्य प्रकाश ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल पावर प्लांट का एक तूफानी दौरा किया। यह दौरा सिर्फ एक सामान्य निरीक्षण नहीं था, बल्कि अधूरे पड़े कामों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश देने और जनता को राहत देने की एक पहल थी। ईडी प्रोजेक्ट ने प्लांट पहुंचते ही विभिन्न लंबित परियोजनाओं का गहन निरीक्षण किया। उनका स्वागत डीवीसी के वरीय जीएम ओएंडएम श्री मधुकर श्रीवास्तव और डीजीएम प्रशासन श्री काली चरण शर्मा सहित अन्य डीजीएम ने किया।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

अपने दौरे की शुरुआत में, ईडी प्रोजेक्ट ने पावर प्लांट में बने नए क्लोरीनेशन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह प्लांट कूलिंग टावरों और कंडेनसर ट्यूबों में शैवाल और सूक्ष्मजीवों को फैलने से रोकेगा, जिससे उपकरणों की दक्षता बनी रहेगी। इस दौरान वरीय जीएम मधुकर श्रीवास्तव, सभी विभागों के डीजीएम और सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी भी मौजूद थे। इसके बाद, चैतन्य प्रकाश ने ईटीपी, एफजीडी प्लांट और भरतजी पटेल कंपनी द्वारा निर्मित दो नंबर एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का निर्माणाधीन एसटीपी को पूरा करने को लेकर काफी दबाव है और इसे 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बोकारो थर्मल में डीवीसी का सबसे बड़ा एसटीपी है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

तीन दिन बाद होगा नए ओवरब्रिज का निर्माण शुरू

ईडी ने अधूरे पड़े अन्य प्रोजेक्टों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि रेलवे से जमीन को लेकर चल रहे लंबित मामले का निपटारा हो गया है, जिससे एक नंबर एसटीपी का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा। एक और बड़ी खबर यह है कि अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 1 सितंबर से शुरू होकर तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कॉलोनी के जर्जर आवासों और सड़कों की मरम्मत के लिए भी साल भर काम कराने की जानकारी दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े

एशिया के पहले पावर प्लांट को बनाया जाएगा म्यूजियम

एक और सनसनीखेज घोषणा करते हुए, ईडी ने बताया कि बोकारो थर्मल में स्थित एशिया के पहले पावर प्लांट और डीवीसी के मदर प्लांट को एक म्यूजियम में बदलने की प्रक्रिया चल रही है! उन्होंने कहा कि इस कार्य में डीवीसी के चेयरमैन खुद रुचि ले रहे हैं, और जादवपुर यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञों की टीम तीन बार दौरा कर चुकी है। अंत में, उन्होंने बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी लोगों, राजनीतिक दलों और संगठनों से सहयोग की अपील की। इस दौरान डीजीएम शिव प्रसाद महापात्रा, अखिलेंदु सिंह, अजय केस, अभिजीत दुले, सौविक धारा, सोमेन मंडल, सुरजीत सिंह, राजीव सील, नरेश मुरस्कर, अनुजर सिबली और सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी भी मौजूद थे।

  • Report by : Kumar Sanjay

Leave a Reply

Trending