बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर को लेकर चल रही खींचतान अब आर-पार की लड़ाई में बदल गई है। नागरिक अधिकार मंच ने इस मुद्दे पर DVC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को मंच के संयोजक भरत यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीधे DVC के ED (Executive Director), Project चैतन्य प्रकाश से मुलाकात कर उन्हें स्मार्ट मीटर की विसंगतियों से अवगत कराया और चेयरमैन को संबोधित एक तीखा मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में साफ-साफ कहा गया है कि DVC की स्मार्ट मीटर नीति उसके अपने ही कर्मचारियों, मजदूरों और स्थानीय लोगों को दरकिनार कर रही है। मांग में बकाया बिलों को जीरो करने और किस्तों में वसूली की नीति को तुरंत बंद करने की मांग की गई है। ईडी प्रोजेक्ट ने मंच संयोजक को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से डीवीसी चेयरमैन सहित ईडी डिस्ट्रिब्यूशन को अवगत करवाने का कार्य करेंगे और समस्या का निराकरण निकालने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम कालीचरण शर्मा, सुरजीत सिंह, अखिलेंदु सिंह,वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक के अलावा एसके मिश्रा, भैरव महतो आदि थे।
इधर, आश्वासन के बाद भी नहीं रुके, आंदोलन की रणनीति तय

ED प्रोजेक्ट ने मंच को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को DVC चेयरमैन तक पहुँचाया जाएगा और समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। लेकिन, इस आश्वासन से मंच संतुष्ट नहीं हुआ। उसी रात, नागरिक अधिकार मंच की एक अहम बैठक हुई, जिसमें 1 सितंबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार आंदोलन की रणनीति पर मुहर लगा दी गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा और इसके लिए सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुखिया विकास सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि स्मार्ट मीटर का मुद्दा अब DVC के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। नागरिक अधिकार मंच ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है और अगर DVC ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो बोकारो थर्मल में विरोध की आग भड़क सकती है।
बैठक में मुखिया विकास सिंह, चंद्र देव घांसी, मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम, रवि नंदन पंडित, मो शाहजहां, रिंकू सिंह, श्रवण सिंह, सुषमा कुमारी, मोतीलाल महतो, रामेश्वर साव,जोधन नायक, गणेश राम, नागेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप प्रसाद, बिजय नैय्यर ,धरम सिंह, नवीन पाठक, सीमा देवी, रंजीत मंडल,अनूप अकेला, राजेश कुमार सहित कई लोग थे।
– Report : Kumar Sanjay





Leave a Reply