नई दिल्ली/बोकारो: यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव है! स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसे जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। कंपनी को साल 2022-23 के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित स्कोप एमिनेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
यह सम्मान शुक्रवार को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में खुद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। सेल की ओर से यह सम्मान निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) मनीष राज गुप्ता ने ग्रहण किया। यह पुरस्कार सेल की स्वदेशी रिसर्च, प्रक्रियाओं में नवाचार अपनाने और टेक्नोलॉजी में लगातार आगे बढ़ने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेल भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों के अनुरूप, इस्पात के पूरे वैल्यू चेन में इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
कंपनी आयात पर निर्भरता कम करने के लिए अत्याधुनिक स्टील ग्रेड और तकनीकों के स्वदेशी विकास पर जोर दे रही है। यही नहीं, सेल ने अपने कामकाज को बेहतर बनाने के लिए IIoT-आधारित स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली और कॉइल यार्ड प्रबंधन प्रणाली जैसे अगली पीढ़ी के समाधानों को अपनाया है। कचरे के दोबारा इस्तेमाल, चक्रीय अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के जरिये सस्टेनेबिलिटी पर भी सेल का पूरा ध्यान है।
बोले चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश- उत्कृष्टता के निरंतर प्रयासों का सुखद परिणाम

इस महत्वपूर्ण सम्मान पर बात करते हुए, सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “यह पुरस्कार हमारी अनुसंधान एवं विकास टीमों के उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास और सेल में नवाचार व प्रचालन के बीच गहरे तालमेल को दर्शाता है। यह एक ऐसे फ्यूचर-रेडी इस्पात उद्योग के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो भारत की जरूरतों को पूरा कर सके और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।”
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
- Varnan Live Report.





Leave a Reply