DPS बोकारो में 14 जिलों के 300 से ज़्यादा बालयोगियों का ‘महासंग्राम’, छठी झारखंड राज्य योगासना क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

बोकारो: योग, जो कभी ऋषि-मुनियों की प्राचीन विद्या हुआ करती थी, आज वह खेल की दुनिया में धूम मचा रही है। इसी क्रांति को और गति देते हुए, शुक्रवार को डीपीएस बोकारो में छठी झारखंड राज्य योगासना स्पोर्ट चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस तीन-दिवसीय महाकुंभ में राज्य भर के 14 जिलों से 300 से भी अधिक नन्हे-मुन्ने बालयोगी अपनी योग कला का जौहर दिखाने उतरे हैं।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के संयोजन में और योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता ने शहर में एक अभूतपूर्व उत्साह भर दिया है। धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची, कोडरमा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, गोड्डा, गिरिडीह, रामगढ़, सिमडेगा और बोकारो—इन सभी जिलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां इकट्ठा हुए हैं। अगले तीन दिनों तक ये बालयोगी योग की प्राचीन विद्या में अपने शरीर का लचीलापन, स्फूर्ति और संतुलन दिखाते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

दिग्गजों ने किया महाकुंभ का आगाज

इस चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह किसी धमाकेदार इवेंट से कम नहीं था! पांच बार के नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन और ओलंपियन लक्खा सिंह, जिन्हें मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष और बोकारो जिला ओलंपिक संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने इस क्रम में कहा कि खेल फिटनेस के लिए तो जरूरी है ही, लेकिन अगर बच्चे पूरी लगन और निष्ठा से खेलें, तो इसमें नाम, शोहरत, पैसा… सबकुछ है! उन्होंने योग को हमारी प्राचीन धरोहर बताते हुए बच्चों और युवाओं की इसमें भागीदारी को बेहद महत्वपूर्ण और सराहनीय बताया। इस दौरान, वर्ल्ड योगासना एवं योगासना भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्या भी विजुअल मोड में समारोह से जुड़े और योग की विरासत को सशक्त व समृद्ध बनाने का आह्वान किया।

संकल्पित होकर खेलें, जरूर मिलेगी कामयाबी : गोपाल ठाकुर

सम्मानित अतिथि श्री ठाकुर ने शिक्षा के जरिए बोकारो को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने में डीपीएस बोकारो के योगदान की चर्चा करते हुए उक्त प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल का अन्योन्याश्रय संबंध है। उन्होंने योगासन के प्रति बच्चों के रुझान पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संकल्पित होकर खेलने की प्रेरणा दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

बोले प्राचार्य डॉ. गंगवार – नेशनल भी कराएगा डीपीएस बोकारो

एसोसिएशन के बोकारो शाखा के अध्यक्ष डॉ. गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि योग आज स्वास्थ्य और शांति का वैश्विक प्रतीक बन चुका है। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने की भी बात कही।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

बच्चों की योग कला देख हर कोई हुआ हैरान

कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। मनमोहक नृत्य, जुंबा डांस और योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की बाल-लीला पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और सीनियर-ए, बी, सी कैटेगरी के प्रतिभागियों ने पारंपरिक, हस्त संतुलन, पाद संतुलन और कलात्मक एकल व युगल जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी योग-कला का बेजोड़ परिचय दिया। खासकर छोटे बच्चों ने अपने शरीर की लचकन, स्फूर्ति और संतुलन से सबको चौंका दिया!

इस समारोह में रांची योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. एस. के. घोषाल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बोकारो योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव व प्रतियोगिता निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। मौके पर योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव चंदू कुमार, संयुक्त सचिव मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, तकनीकी प्रमुख आर्य प्रह्लाद भगत, एसोसिएशन की बोकारो इकाई के उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण, विद्यालय के प्रशासक एवं कोषाध्यक्ष राजन सिंह और विभिन्न जिलों से आए कोच, मैनेजर व खिलाड़ी मौजूद रहे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending