बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने निवर्तमान DI को दी विदाई, तो भावी का किया स्वागत

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के लिए शनिवार का दिन उपलब्धियों, सम्मान और नए सवेरे की उम्मीदों के नाम रहा। बीएसएल के अधिकारियों का दल एक ही दिन दो अलग-अलग आयोजनों का साक्षी बना। जहां एक तरफ निवर्तमान निदेशक प्रभारी बीके तिवारी को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं दूसरी तरफ भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन का पूरे जोश और सम्मान के साथ स्वागत किया गया। यह अवसर इस बात का प्रतीक था कि कैसे एक परिवार आगे बढ़ता है, पुराने अनुभवों का सम्मान करते हुए और नई संभावनाओं का स्वागत करते हुए। दूसरे शब्दों में कहें, तो एक युग के अंत और एक नए अध्याय का आरंभ।

नए नेतृत्व के साथ नई ऊर्जा
शनिवार शाम बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के सदस्यों ने भावी डायरेक्टर इंचार्ज और फिलहाल ईडी (वर्क्स) की जिम्मेदारी संभालने पहुंचे प्रिय रंजन का बोकारो आगमन पर पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सेफी वाइस चेयरमैन और बीएसओए के महासचिव अजय कुमार पांडेय, अध्यक्ष ए.के. सिंह और अन्य सभी काउंसिल सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि वे नए नेतृत्व की अध्यक्षता में बोकारो स्टील प्लांट को एक उच्च स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हरसंभव सहयोग देने का वादा किया।

श्री अजय पांडेय ने प्लांट में ‘जीरो दुर्घटना’ के लक्ष्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सुरक्षा संबंधी कमियों को दूर कर हम सब मिलकर प्लांट के उत्पादन को और भी बढ़ाएंगे। यह बात दर्शाती है कि टीम अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कितनी स्पष्ट है।

एके सिंह के नेतृत्व में बीके तिवारी को मिली हार्दिक विदाई


इससे पहले, बीएसओए ने अपने निवर्तमान निदेशक प्रभारी श्री तिवारी को उनके कार्यकाल के अंतिम दिन एक अत्यंत भावुक विदाई दी। बीएसओए के अध्यक्ष ए.के. सिंह के नेतृत्व में काउंसिल के सदस्यों ने श्री तिवारी के सुखद और स्वर्णिम भविष्य की कामना की। श्री सिंह ने कहा कि श्री तिवारी के कार्यकाल को प्लांट के लिए एक स्वर्ण युग माना जाता है। उनके नेतृत्व में न केवल उत्पादन और उत्पादकता में शानदार वृद्धि हुई, बल्कि टाउनशिप में भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे हुए। उनके प्रयास से बोकारो शहर की सुंदरता और जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ। उनके योगदान को बीएसओए ने तहे दिल से सराहा और पुष्प-गुच्छ भेंट करते हुए उनके लंबे व सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह, सुजीत राउत, सौरभ कुमार सिंह, ए.के. सुधांशु, बिजेंद्र राम, विनोद कुमार सिंह, धनंजय राजक और कौशल किशोर राय सहित काउंसिल के कई सदस्य मौजूद थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending