बोकारो: शिक्षा की नगरी बोकारो में शिक्षक दिवस की लहर अभी से दिखने लगी है! डॉ. एस. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स ने शिक्षक दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में अपनी वार्षिक महासभा (GBM) का आयोजन किया। यह खास बैठक दि पेंटिकोस्टल असेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में हुई, जहाँ बोकारो के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल प्रमुख एक साथ आए। इस बैठक का मकसद सिर्फ चर्चा करना नहीं, बल्कि ‘सहोदया’ यानी ‘साथ मिलकर आगे बढ़ने की भावना’ को मजबूती से स्थापित करना था।

बैठक की शुरुआत हुई एक पवित्र प्रार्थना के साथ, जिसे रेवरेंड डॉ. डी. एन. प्रसाद, फाउंडर डायरेक्टर ने किया। इसके बाद, प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद ने गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया और उन्हें छात्रों द्वारा बनाई गई खूबसूरत मधुबनी पेंटिंग भेंट की। ये पेंटिंग न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रही थीं, बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कलात्मकता का भी जीवंत प्रमाण थीं।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस अवसर पर शिक्षा जगत के कई दिग्गज मौजूद थे, जिन्होंने इस बैठक को और भी गरिमामय बना दिया। इनमें सहोदया के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार (प्राचार्य, डीपीएस सेक्टर 4), सिस्टर कमला पॉल (उपाध्यक्ष एवं प्राचार्या, होली क्रॉस, चंदनकियारी), विश्वजीत पात्रा (महासचिव एवं प्राचार्य, ए.आर.एस. पब्लिक स्कूल), श्रीमती पी. शैलजा जयकुमार (प्राचार्या, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल), डॉ. मनीषा तिवारी (प्राचार्या, डीपीएस, चास), बृज मोहन लाल दास (प्राचार्य, पिट्स मॉडर्न, गोमिया), रंजीत कुमार (प्राचार्य, आदर्श विद्या मंदिर), श्रीमती प्रीति कुमारी (प्राचार्या, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल), विजय कुमार ठाकुर (प्राचार्य, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल), मुकेश कुमार (प्राचार्य, राजेंद्र पब्लिक स्कूल) और जीजीपीएस, सेक्टर-4 तथा जीजीपीएस, चास के प्रतिनिधि शामिल थे। इन सभी की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग कितना महत्वपूर्ण है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

बैठक का समापन एक शक्तिशाली सामूहिक संकल्प के साथ हुआ: शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में सभी विद्यालय एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। यह महासभा सिर्फ एक बैठक नहीं थी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अमूल्य भूमिका के प्रति एक मजबूत संदेश था, जिसने शिक्षा की गुणवत्ता और आपसी सहयोग के प्रति सभी की निष्ठा को और भी मजबूत किया। अध्यक्ष डॉ. गंगवार ने कहा कि सहोदया का मकसद ही साथ मिलकर आगे बढ़ना है और हम सभी आपसी सहयोग और सतत समन्वयन से बोकारो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending