बोले HoP सुशील अरजरिया- सभी कर्मियों के समेकित परिश्रम का है सुखद परिणाम
बोकारो थर्मल। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। DVC का बोकारो थर्मल ‘A’ पावर प्लांट पिछले महीने अगस्त में प्लांट लोड फैक्टर (PLF) के मामले में देश के 25 थर्मल पावर प्लांटों में से चौथे स्थान पर रहा है। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि 500 मेगावाट क्षमता वाले बोकारो थर्मल प्लांट ने हासिल की है। अगस्त माह में इसका पीएलएफ 81.98 प्रतिशत रहा, जो केंद्रीय क्षेत्र के थर्मल पावर प्लांटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है।
इस लिस्ट में डीवीसी के तीन अन्य पावर प्लांट भी शामिल हैं: 2340 मेगावाट का मेजिया (75.24 फीसदी), 1000 मेगावाट का कोडरमा (73.26 फीसदी), और 1200 मेगावाट का रघुनाथपुर (70.12 प्रतिशत)।

बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड सुशील कुमार अरजरिया ने इस सफलता का श्रेय प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सफल ओवरहॉलिंग के बाद वरीय जीएम (ओ एंड एम) मधुकर श्रीवास्तव, इंजीनियरों, कर्मचारियों और विद्युत उत्पादन में योगदान देने वाले सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह का सहयोग मिलता रहा, तो आने वाले दिनों में प्लांट और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
– Report by : Kumar Sanjay





Leave a Reply