DC ने लिया दिल छू लेने वाला फैसला, देखिए उन्होंने क्या कहा – Video Inside
बोकारो। अब तक जो समाज की नजरों से दूर थे, जो हर चौराहे पर तालियां बजाते और दुआएं देते नजर आते थे, आज उनकी किस्मत का दरवाजा खुलने जा रहा है! बोकारो जिला प्रशासन ने एक ऐसा क्रांतिकारी फैसला लिया है, जिसने पूरे देश को एक नया रास्ता दिखाया है। अब हमारे ट्रांसजेंडर भाई-बहनों को न सिर्फ पहचान मिलेगी, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मान और रोजगार भी मिलेगा। उपायुक्त अजय नाथ झा, जिनके दिल में समाज के इस सबसे वंचित वर्ग के लिए सच्ची हमदर्दी है, ने सोमवार को एक ऐतिहासिक बैठक की। उन्होंने ऐलान किया है कि अब बोकारो में ट्रांसजेंडरों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे किसी और नागरिक को मिलता है। लेकिन ये सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि जमीन पर होगा!
प्रशासन ने तैयार किया यह खाका
पहचान पत्र का महाअभियान: जल्द ही एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हर ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र (ID Card) मिलेगा। अब उन्हें कोई ‘किन्नर’ कहकर नहीं बुलाएगा, बल्कि वह एक सम्मानित नागरिक होंगे, जिनके पास अपनी पहचान होगी!
रोजगार की गारंटी: अब सिर्फ दुआएं नहीं, बल्कि काम भी मिलेगा! प्रशासन ने तय किया है कि ट्रांसजेंडरों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्हें सरकारी योजनाओं और स्वयं सहायता समूहों (SHG) से भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपना खुद का काम शुरू कर सकें।
गोपनीयता और सम्मान: इस पूरे काम में उनकी निजता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि जब भी उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सर्वे होगा, तो उनकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
समाहरणालय में अब होगा ‘ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क’
अगर कोई समस्या है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं! उपायुक्त ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब समाहरणालय परिसर में एक खास हेल्प डेस्क बनेगा, जो सिर्फ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए होगा। यहां उन्हें पेंशन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और कानूनी मदद तक हर जानकारी मिलेगी। यह डेस्क उनकी हर समस्या को सुनेगा और तुरंत उसका समाधान करेगा।
बोले डीसी- ट्रांसजेंडर समुदाय हमारे समाज का अभिन्न अंग
यह सिर्फ एक सरकारी फैसला नहीं, बल्कि एक ‘दिल से’ लिया गया कदम है। उपायुक्त श्री झा ने साफ कहा है कि ट्रांसजेंडर समुदाय हमारे समाज का अभिन्न अंग है और उन्हें भी सम्मान और सुरक्षित जीवन जीने का पूरा हक है। बोकारो अब एक ऐसा जिला बनने जा रहा है, जो समाज के हर वर्ग को गले लगा रहा है। क्या बोकारो का यह कदम पूरे देश में एक नई क्रांति लाएगा? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि बोकारो आज एक ऐसे सुनहरे भविष्य की नींव रख रहा है, जहां हर इंसान को सम्मान से जीने का अधिकार होगा!
- Report by : D. K. Vats





Leave a Reply