संवाददाता
बोकारो: क्या आपके इलाके में भी मोबाइल सिग्नल कमजोर है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। जिला दूर संचार समिति की बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने संचार व्यवस्था को लेकर एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि मोबाइल टावर लगाने से संबंधित सभी लंबित आवेदनों को अगले 4 दिनों के भीतर निपटाया जाए। उपायुक्त ने साफ-साफ कहा- इस काम में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जगहों का तुरंत भौतिक सत्यापन किया जाए और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
अब हर महीने होगी बैठक, दूर होगा ‘शैडो एरिया’ का अंधेरा
उपायुक्त ने दूरसंचार सेवाओं में तेज़ी लाने के लिए हर महीने समिति की नियमित बैठक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को अपने-अपने क्षेत्रों के ‘शैडो एरिया’ (कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्र) की सूची जल्द से जल्द जिला मुख्यालय को सौंपने को कहा है। इससे कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों की पहचान कर वहां टावर लगाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। बैठक में 25 नए आवेदनों पर भी चर्चा हुई, जिनके सत्यापन और ऑनलाइन निष्पादन का काम बीडीओ को सौंपा गया है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में भी चाहिए तेज़ी और पारदर्शिता
इतना ही नहीं, उपायुक्त ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही देरी की शिकायतों पर भी ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा और यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सही आधार कार्ड का सत्यापन ‘मोबाइल आधार क्यूआर स्कैन’ ऐप के जरिए किया जाए। इस अहम बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
- Varnan Live Report.





Leave a Reply