खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो थर्मल: एक तरफ जहाँ डीवीसी प्रबंधन लाखों खर्च कर कोनार नदी को साफ़ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर कुछ लोग नदी को गंदा करने से बाज़ नहीं आ रहे। बोकारो थर्मल में कुछ खटाल संचालक सीधे नाले के माध्यम से गोबर और अन्य कचरा कोनार नदी में बहा रहे हैं, जिससे नदी का पानी बुरी तरह प्रदूषित हो रहा है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े

डीवीसी मध्य विद्यालय के पास से गुजरने वाले एक बड़े नाले से कॉलोनी का सीवेज और राजाबाजार व अंबेडकर नगर के घरों का गंदा पानी भी नदी में मिल रहा है। इस नाले के किनारे कई ऐसे मकान बने हुए हैं, जो सीधे तौर पर अपना मल-मूत्र इसमें प्रवाहित करते हैं।

हालाँकि, कोनार नदी के किनारे बन रहे एसटीपी के पूरा होने के बाद इस नाले का सारा सीवेज वहीं जमा होगा, लेकिन दावत रेस्टोरेंट के पास स्थित खटालों से सीधे नाले में बहाया जा रहा गोबर सीधे नदी में मिल रहा है। यह स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि इसी नदी से डीवीसी इंटेक के माध्यम से पानी फिल्टर होकर कॉलोनी में पेयजल के रूप में जाता है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

‘दामोदर बचाओ आंदोलन’ के जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने बोकारो डीसी से इस प्रदूषण को तुरंत रोकने की मांग की है।

  • Report by : Kumar Sanjay, Bokaro Thermal.

Leave a Reply

Trending