बोकारो में फिर सक्रिय हुआ तांबा चोर गिरोह, बेखौफ घूम रहे बदमाश

बोकारो : बोकारो में तांबा चोरों का आतंक एक बार फिर से शुरू हो गया है। शहर के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट स्थित डीपीएस बोकारो के सामने और दवा दुकानों के पीछे वाले इलाके में चोरों की सक्रियता फिर दिखी। चोरों का यह गिरोह बीते रविवार और सोमवार की रात को सक्रिय दिखा, जिनकी तस्वीरें वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं।

देखें Video
👇👇👇

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक चोर डीलक्स मेडिकल के पिछले हिस्से में कार पार्किंग के दरवाजे को फांदकर अंदर घुसता है। घुसने से पहले पत्थर फेंककर कुत्ते को शायद भगाता है। वह काफी देर तक पूरे इलाके का जायजा लेता रहा। थोड़ी ही देर बाद, एक और युवक उसके पीछे-पीछे आता दिखाई देता है। दुकान के प्रबंधक और युवा समाजसेवी अंकित सिंह ने बताया कि ये चोर गिरोह के सदस्य वहां से तार चुराते हैं और उसमें से तांबा निकालकर बेचते हैं। उस रात भी ये लोग वहां से दर्जनों मीटर तार काटकर बड़े आराम से लेकर चलते बने। यह पहली बार नहीं है जब ये लोग वहां पहुंचे हों, लेकिन इस बार उनका चेहरा फुटेज में साफ-साफ नजर आ रहा है।

अंकित सिंह ने इस प्रकार की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि यह इलाका बेहद संवेदनशील है और यहां पुलिस की गश्त बढ़ाने की सख्त जरूरत है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना स्थापित हो सके। स्थानीय लोगों को आशंका है कि इस गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं और वे चोरी कर अपने नशे की लत पूरी करते हैं। आश्चर्य तो है है कि इन बदमाशों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है। ये बिजली का करंट प्रवाहित होते हुए भी तार को काटकर ले जाते हैं। उक्त घटना के बाद उचक्कों ने बगल के एक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे का तार भी यह सोचकर काट डाला कि उनकी तस्वीर उसी में कैद हुई होगी। लेकिन, दूसरा कैमरा उनकी तमाम हरकतें रिकॉर्ड कर रहा था, जो वो समझ न सके।

बोकारो इस्पात नगर में लगातार हो रही इस तरह की चोरियां पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना बेहद जरूरी है। इस सनसनीखेज घटना के बाद, स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वे प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending