बोकारो। प्रशासनिक कार्यशैली को और अधिक अनुशासित, प्रणालीबद्ध और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच पहचान पत्र (आईडी कार्ड) का वितरण किया। इस कदम से अब जिला प्रशासन का महकमा भी निजी क्षेत्र के कॉर्पोरेट कल्चर की तरह ही प्रणालीबद्ध तरीके से काम करेगा।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों को पहचान पत्र सौंपते हुए उपायुक्त श्री झा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इसे सदैव अपने पास रखना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कार्यालयीय कार्य, निरीक्षण, विधि-व्यवस्था की ड्यूटी अथवा किसी भी प्रशासनिक कार्य के दौरान पदाधिकारी अपने पहचान पत्र का उपयोग करेंगे।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
उपायुक्त ने इस पहल के पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए कहा कि पहचान पत्र प्रत्येक पदाधिकारी की पहचान का प्रतीक है। इसके उपयोग से न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि आम नागरिकों के बीच सरकारी पदाधिकारियों की पहचान भी सहज और त्वरित रूप से हो सकेगी, जिससे काम में अनावश्यक विलंब नहीं होगा।
श्री झा ने आगे जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना बनाए रखने में पहचान पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे धारण करने से कार्य के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का बोध होता है। उपायुक्त की यह पहल जिला प्रशासन को पेशेवर और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply