बोकारो थर्मल। खराब मौसम और मूसलाधार बारिश भी धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अखिलेश मिश्रा के महत्वपूर्ण निरीक्षण को रोक नहीं पाई। शुक्रवार को डीआरएम ने रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के अत्यंत संवेदनशील चरण, गार्टर लांचिंग कार्यस्थल का जायजा लेने के लिए बोकारो थर्मल का दौरा किया और कार्य को तत्काल मंजूरी दे दी।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
डीआरएम श्री मिश्रा अपनी टीम के साथ स्पेशल रेलवे सैलून से दोपहर बाद बोकारो थर्मल पहुंचे। अपराह्न लगभग चार बजे, जब क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी, उन्होंने डीवीसी के रेलवे रोड ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण शुरू किया।

सुरक्षा और तकनीकी मानकों पर विशेष फोकस
कार्यस्थल पर डीआरएम का स्वागत डीवीसी के जीएम (विद्युत) राजेश विश्वास, वरीय प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन) देव प्रसाद खां, राइट्स कंपनी के जीएम दीपक कुमार हलधर और डीजीएम संतोष कुमार जायसवाल ने किया।
निरीक्षण के दौरान, डीआरएम ने विशेष रूप से सुरक्षा और तकनीकी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कार्य में लगी क्रेन की क्षमता व ऊंचाई तथा रेलवे ओवरहेड तार की स्थिति और आवश्यक ऊंचाई के साथ-साथ गार्टर लांचिंग की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
सभी मानकों पर संतोषजनक निरीक्षण के बाद, डीआरएम ने डीवीसी अधिकारियों को गार्टर लॉञ्चिंग की अनुमति प्रदान कर दी। इस हरी झंडी के साथ ही बोकारो थर्मल में आरओबी निर्माण का एक महत्वपूर्ण और जटिल चरण अब शुरू हो सकेगा, जिससे परियोजना को गति मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान डीवीसी के डीजीएम अखिलेंदु सिंह, सोमेन मंडल, सौविक धारा, आदर्श मधुप, वरीय प्रबंधक सुरजीत सरकार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply