बोकारो। लापरवाही और जानलेवा स्टंटबाजी का एक दुखद परिणाम शुक्रवार को चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत स्थित सीता फॉल में देखने को मिला। फॉल की ऊंचाई से खतरनाक छलांग लगाकर स्टंट करने के दौरान धनबाद के जोड़ापोखर निवासी विभूति विश्वास (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ सीता फॉल में स्नान के लिए आया था। तीनों युवक फॉल के करीब 15 फीट की ऊंचाई से बार-बार छलांग लगाकर स्टंट कर रहे थे। इसी जान जोखिम में डालने वाले खेल के दौरान, विभूति ने जैसे ही छलांग लगाई, उसका सिर किनारे से टकरा गया, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने उसे तत्काल उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही चास मु. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि स्टंटबाजी में हुई यह मौत, युवाओं द्वारा रोमांच के नाम पर बरती जा रही घोर लापरवाही का परिणाम है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। यह घटना सीता फॉल जैसे प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी और असावधानीपूर्ण व्यवहार के गंभीर दुष्परिणामों को रेखांकित करती है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply