बोकारो थर्मल। दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) मुख्यालय कोलकाता ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा पावर प्लांट के 18 ग्रुप ‘बी’ कर्मचारियों का सामूहिक तबादला कर दिया है। ये सभी अनुभवी कर्मचारी अब अपनी नई जिम्मेदारी तुबेद कोल माइंस, लातेहार में संभालेंगे। यह तबादला शुक्रवार को मैनेजर एचआर संजीव रंजन के पत्रांक 937 के तहत किया गया है, जिसने डीवीसी के प्रशासनिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

इन अधिकारियों और कर्मियों का हुआ स्थानांतरण

स्थानांतरित होने वाले इन 18 कर्मियों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारी और तकनीशियन शामिल हैं:

  • बोकारो थर्मल प्लांट से: सहायक नियंत्रक बिपिन कुमार चंचल, अजय कुमार चौधरी, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार रजक, धीरेंद्र कुमार, चार्ज हैंड बिजय कुमार प्रसाद, तकनीशियन ग्रेड वन मो अनवर हुसैन और सुनील कुमार।

  • चंद्रपुरा/मेजिया प्लांट से: कामेश्वर राम, कुलजीत कुमार, शशि शेखर मिश्रा, राकेश रंजन, पीके मंडल, यदुनंदन प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, रबिंद्र कुमार शर्मा, बिरेंद्र कुमार पांडेय और आशिक आलम।

डीवीसी मुख्यालय ने सभी कर्मचारियों को 3 अक्टूबर की तिथि से अपनी वर्तमान यूनिट से विरमित (Release) होकर लातेहार स्थित तुबेद कोल माइंस में नई जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिया है। यह फेरबदल डीवीसी के विभिन्न ऑपरेशनल विंग्स के बीच संसाधनों और मानवबल के बेहतर समन्वय की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending