कुमार संजय की रिपोर्ट
बोकारो: प्रकृति के तांडव ने इस साल बोकारो में दुर्गा पूजा के रंग को फीका नहीं, बल्कि पूरी तरह धो डाला है! लगातार जारी भीषण और विनाशकारी बारिश के कारण जिले में विकट हालात बन गए हैं। जहां एक ओर भक्तों का दुर्गा पूजा का उत्साह पानी-पानी हो गया है, वहीं दूसरी ओर नदी-तालाबों का रौद्र रूप और विभीषण बाढ़ ने जिले में सनसनी फैला दी है।

पूरे बोकारो शहर में चारों तरफ कीचड़ और पानी का साम्राज्य फैल चुका है। प्रमुख पूजा स्थलों के आस-पास के पंडाल, मेले और निचले इलाकों में हालात इतने बदतर हैं कि लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सड़कें तालाबों में तब्दील हो चुकी हैं और उफनती नालियां खतरे का संकेत दे रही हैं।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े
कोनार नदी का ‘भयानक’ रूप: लोहा पुल 4 फीट डूबा, विसर्जन पर संकट

बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोनार नदी पर बना लोहा पुल पूरे 4 फीट पानी में डूब चुका है! श्मशान घाट पर बने शेड तक पानी चढ़ गया है। छठ घाट पर लगे ट्रांसफार्मर के 1 फीट नीचे से पानी बह रहा है, जिससे बिजली के शॉर्ट-सर्किट का बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन ने बैराज के चार गेट खोल दिए हैं। सबसे बड़ी चिंता गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर है। स्थानीय थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नदी का जलस्तर काफी खतरनाक है। उन्होंने पूजा कमेटियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गहरे पानी में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन ने रात से पहले किनारे से ही विसर्जन करने की अपील की है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
रावण दहन कार्यक्रम रद्द, श्रद्धालु घरों में फंसे

2017 के बाद एक बार फिर दुर्गा पूजा में आफत की बारिश का यह नजारा देखने को मिला है। लगातार बारिश के कारण आईईएल गोमिया के पिट्स मॉर्डन स्कूल मैदान और करगली फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाला रावण दहन का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। बुधवार की रात भी तेज बारिश के कारण कई पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ फंस गई, जो देर रात भींगकर घर जाने को विवश हुए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और जलभराव वाले क्षेत्रों, खासकर नदी-तालाबों से दूर रहें। मौसम विभाग ने भी आने वाले घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
- Varnan Live.





Leave a Reply