छह महीने तक High Protein Kit का मुफ्त वितरण शुरू
बोकारो: स्टील सिटी बोकारो अब टीबी (क्षयरोग) मुक्त भारत के अभियान में एक कदम आगे बढ़ गया है! बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एक गेम-चेंजिंग पहल की है। संयंत्र ने 400 से अधिक टीबी मरीजों के लिए 6 महीने तक हाई प्रोटीन युक्त एंटी-टीबी किट का निःशुल्क वितरण शुरू किया है।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
बोकारो इस्पात संयंत्र ने भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम (NTEP) को बोकारो के गांवों में रफ्तार देने का जिम्मा उठाया है। भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम (एनटीईपी) को बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों में गति देने के उद्देश्य से बीएसएल ने टीबी से पीड़ित 400 से अधिक मरीजों को छह माह की अवधि के लिए हाई प्रोटीन युक्त एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण शुरू किया है। यह कदम टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में बोकारो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण बल प्रदान करेगा।

दवा नहीं, संपूर्ण पोषण
यह किट सिर्फ खाद्य सामग्री नहीं है, बल्कि मरीजों के लिए ‘पोषण कवच’ है। टीबी के इलाज में दवा के साथ सही पोषण सबसे ज़रूरी होता है, क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है। BSL की यह विशेष किट उच्च प्रोटीन वाली विभिन्न खाद्य सामग्रियों से भरपूर है, जो मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पोषण स्तर को बनाए रखने में बेहद सहायक है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
BSL ने इस महती जिम्मेदारी के लिए ‘पीरामल स्वास्थ्य’ के साथ समझौता किया है। जिला टीबी अधिकारी के माध्यम से जैना, टांड बालीडीह, रितुडीह, डुमरो, खुटरी, टांड मनोहरपुर, बांसगोड़ा और तेतुलिया जैसे चिन्हित गांवों में ये किट नियमित रूप से बांटी जा रही हैं।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
सीएसआर की मजबूत प्रतिबद्धता
बोकारो इस्पात संयंत्र पहले से ही पीरामल स्वास्थ्य के साथ मिलकर अपनी मोबाइल मेडिकल यूनिट ‘इस्पात संजीवनी’ के ज़रिए इन परिक्षेत्रीय गांवों में सक्रिय रूप से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। यह नया वितरण अभियान उसी मजबूत सामाजिक प्रतिबद्धता की अगली कड़ी है और इसके जरिए BSL ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ देश की प्रगति में इस्पात के ज़रिए ही नहीं, बल्कि समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए भी जी-जान से जुटा हुआ है। यह पहल संवेदनशील जन-स्वास्थ्य दृष्टिकोण और सामाजिक जिम्मेदारी का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
बोकारो #TBFreeIndia #BSLCSR #स्वास्थ्य #एंटीटीबीकिट #सामाजिकजिम्मेदारी
- Varnan Live Report.





Leave a Reply