बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मठ और दक्ष इस्पातकर्मियों ने अपने असाधारण कौशल का परचम एक बार फिर लहराते हुए इतिहास रच दिया है। पहली बार भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 36वें रीजनल स्किल कम्पटीशन में हिस्सा लेते हुए BSL कर्मियों ने पूर्वी भारत की दिग्गज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के बीच अपनी दक्षता की मुहर लगा दी है।

कोलकाता में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में, बोकारो के ‘स्किल चैंपियंस’ ने कुल पांच अलग-अलग श्रेणियों में अपनी शानदार जीत दर्ज करके यह सिद्ध कर दिया कि पूर्वी भारत में काम की सबसे अधिक दक्षता बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों में है। इस उल्लेखनीय जीत ने न केवल सेल (SAIL) बल्कि संपूर्ण स्टील उद्योग को गौरवान्वित किया है।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो के हुनरबाज़: इन पांच ट्रेडों में हासिल की शानदार जीत

CII के इस महामुकाबले में, बोकारो के इस्पातकर्मियों ने अपनी प्रतिभा और सटीकता से निर्णायक जीत हासिल की।

सबसे अव्वल (विनर):

  • संगीता कुमारी (सीआरएम-III) – इलेक्ट्रिक मोटर ट्रेड में प्रथम स्थान।
  • अभिजीत कुमार सिंह (सेफ्टी विभाग) – सीओपीए ट्रेड में प्रथम स्थान।

उपविजेता (रनर्स अप):

  • पंकज ठाकुर (सीआरएम-III) – इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स ट्रेड में उपविजेता।
  • संदीप पूर्ति (ब्लास्ट फर्नेस) – टर्नर ट्रेड में उपविजेता।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े

दिग्गजों के बीच बोकारो ने जमाई अपनी धाक

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पूर्वी चैप्टर द्वारा आयोजित इस 36वें स्किल कम्पटीशन में पूर्वी भारत की सभी प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग कंपनियाँ शामिल हुईं थीं। यह प्रतियोगिता इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीएनसी, कारपेन्टरी, वेल्डिंग जैसे मैन्युफैक्चरिंग से सम्बंधित अलग-अलग कामों में कर्मचारियों के कौशल को परखने का एक बड़ा मंच थी।

इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी आयोजन में टाटा, जिंदल, डालमिया जैसी कंपनियों के 300 से भी ज्यादा टीमों ने भाग लिया था। ऐसे कड़े मुकाबले में BSL कर्मियों ने पहली बार में ही 5 श्रेणियों में जीत दर्ज करके न केवल इस्पात उद्योग बल्कि पूरे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी उत्कृष्टता को स्थापित कर दिया है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

लंबी तैयारी ने रची ऐतिहासिक जीत की इबारत

यह अभूतपूर्व सफलता रातों-रात नहीं मिली, बल्कि BSL प्रबंधन की सुव्यवस्थित और लंबी तैयारी का परिणाम है।

  • कौशल की प्राथमिक परख: सबसे पहले, ईडी वर्क्स श्री प्रिय रंजन के मार्गदर्शन में BSL के लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग ने ईडी वर्क्स स्किल एक्सीलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
  • तीव्र प्रतिस्पर्धा: इस आंतरिक प्रतियोगिता में 300 से अधिक इस्पातकर्मियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें से 120 प्रतिभागियों को अगले राउंड के लिए चुना गया।
  • कठिन प्रशिक्षण: इन 120 शॉर्टलिस्ट किए गए कर्मियों को स्किल टेस्ट और डेमो वर्कशॉप जैसे कड़े परीक्षणों से गुजरना पड़ा।
  • फाइनल टीम: अंततः, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 29 प्रतिभागियों को 10 विभिन्न श्रेणियों के तहत CII के महामुकाबले में भाग लेने के लिए भेजा गया, जहां 5 श्रेणियों में BSL ने यह उल्लेखनीय और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

प्रबंधन ने दी बधाई, बोकारो में हर्ष का माहौल

BSL के शीर्ष प्रबंधन ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी विजेता कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है। प्रबंधन ने उन्हें दक्षता और सुरक्षा दोनों का समन्वय रखते हुए काम कर कंपनी का गौरव बढ़ाते रहने का प्रेरणादायक संदेश भी दिया। अपने सहयोगियों की इस बड़ी उपलब्धि से BSL कर्मी, उनके परिवारजन और पूरे बोकारो इस्पात नगरी में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बोकारो के इन चैंपियंस ने सिद्ध कर दिया है कि वे अपने काम में न केवल माहिर हैं, बल्कि पूर्वी भारत में सबसे दक्ष भी हैं।

  • Varnan Live Report

Leave a Reply

Trending