संवाददाता
बोकारो। वक्त की रेत पर कई निशान छूट जाते हैं, पर कुछ रिश्ते हमेशा दिल में धड़कते हैं। इसी अटूट बंधन का प्रमाण बना बोकारो के सेक्टर 12 हाई स्कूल के 1993 बैच के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक और भावपूर्ण रीयूनियन, जो ‘मिलन मंच’ के बैनर तले 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम पुरानी यादों को ताज़ा करने और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक भव्य उत्सव बन गया।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत स्कूल परिसर में हुई, जहां वर्षों बाद अपने गलियारों में कदम रखने पर विद्यार्थियों की आंखें नम हो गईं, वहीं दूसरे दिन का भव्य आयोजन महुदा स्थित महा मिलन रिसॉर्ट में किया गया। इस महा-मिलन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों से भी विद्यार्थीगण बोकारो पहुंचे, जिन्होंने सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपने स्कूल के दिनों को दिल में संजोकर रखा है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
इस रीयूनियन का सबसे मार्मिक और प्रभावशाली हिस्सा रहा अपने पूज्य शिक्षकों का सम्मान। विद्यार्थियों ने अपने समय के गुरुजनों को मंच पर बुलाकर शॉल और पुष्प भेंट किए तथा उनके चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिन सम्मानित शिक्षकों ने इस बैच को जीवन की राह दिखाई, उनमें तत्कालीन प्रधानाचार्य एम एल उपाध्याय, कला के शिक्षक एल एन नायक, अंग्रेजी के शिक्षक के एन उपाध्याय तथा खेलकूद के शिक्षक वीपी सिंह और कृष्ण प्रसाद उपस्थित हुए।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
शिक्षकों ने भी अपने ‘बच्चों’ को सफलता की राह पर देखकर खुशी व्यक्त की और उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस पूरे महा-मिलन को सफल बनाने का श्रेय कोर कमेटी की एकजुट टीम को जाता है, जिसकी अगुआई कोर कमेटी अध्यक्ष निखिल ओझा ने की। उनके साथ कोर कमेटी सदस्य बिरेन्द्र कुमार, अजीत झा, मीनाक्षी सिंह, राजेश सिंह (बंटी), अश्विनी, नीतू, ममता, शुभ्रा, कौशिक, नीलकमल चक्रवर्ती एवं संजय कुमार प्रजापति ने एक टीम मेम्बर की तरह काम करके इस आयोजन को एक यादगार और भावपूर्ण पर्व बना दिया। एक पूर्व छात्र ने कहा – “हम कहीं भी रहें, दिल का एक कोना आज भी स्कूल की घंटी और मैदान में अटका है। 32 साल बाद इन चेहरों को देखना मेरे लिए जीवन का सबसे खूबसूरत पल है।”
- Varnan Live Report.





Leave a Reply