बोकारो के आसमान में हवाई जहाजों की गूंज जल्द, बीच Runway पर लगी ‘सत्ता की चौपाल’, जानिए क्या हुआ
खुले में हुई बैठक में DC का सख्त निर्देश- समय पर पूरा कर लें बाकी काम संवाददाताबोकारो: क्या आपने कभी सुना है कि किसी सरकारी बैठक के लिए एयरपोर्ट का मुख्य रनवे ही दफ्तर बन जाए? जी हां, बोकारो में सोमवार को कुछ ऐसा ही धमाकेदार नज़ारा देखने को मिला! बंद कमरे की एसी को…
खुले में हुई बैठक में DC का सख्त निर्देश- समय पर पूरा कर लें बाकी काम
संवाददाता बोकारो: क्या आपने कभी सुना है कि किसी सरकारी बैठक के लिए एयरपोर्ट का मुख्य रनवे ही दफ्तर बन जाए? जी हां, बोकारो में सोमवार को कुछ ऐसा ही धमाकेदार नज़ारा देखने को मिला! बंद कमरे की एसी को छोड़कर, उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने हवाई सेवा शुरू करने की कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाया— उन्होंने बोकारो हवाई अड्डा के बीचों-बीच रनवे पर टेबुल-कुर्सी लगाकर बैठक बुलाई।
यह केवल एक बैठक नहीं थी, बल्कि ज़िले के सर्वोच्च अधिकारी की ओर से समय पर काम पूरा करने का ‘अल्टीमेटम’ था! हवाई पट्टी पर बुलाई गई इस बैठक ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह शानदार कदम दिखाता है कि बोकारो DC उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कितने गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। हवाई पट्टी पर बुलाई गई यह बैठक एक ऐतिहासिक मिसाल कायम कर गई है, और बोकारो के आसमान में जल्द ही हवाई जहाजों की गूंज सुनाई देगी।
“बोकारो हवाई अड्डा के क्रियान्वयन का अधिकतम आवश्यक कार्य पूरा हो चुका है। अब मात्र 15 प्रतिशत कार्य शेष बचे हैं, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाना है। व्यावसायिक उड़ान सेवाएं शीघ्र ही शुरू होंगी!”
डेडलाइन फिक्स: 15 दिसंबर तक सफाई, 15 दिनों में एम्बुलेंस
उपायुक्त ने शेष बचे कार्यों के लिए सख्त समय सीमा तय कर दी है। हवाई अड्डा परिसर के अंदर की सफाई का काम 15 दिसंबर, 2025 तक पूरा करने, अग्निशमन व्यवस्था के संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखने और नियमित निरीक्षण व टेस्टिंग सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य सुविधा में सिविल सर्जन को 15 दिनों के भीतर चार बेड वाले एम्बुलेंस की खरीद प्रक्रिया पूरी करने तथा एलोरा हॉस्टल में अवैध कब्जे वाले हिस्से को नियमानुसार तुरंत खाली कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बीएसएल प्रबंधन और पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए।
इस बेहद प्रभावशाली समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची के उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के निदेशक विनोद कुमार, BSL के मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मी दास व कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, और पुलिस उपाधीक्षक, नगर आलोक रंजन सहित उच्चाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
Leave a Reply