बोकारो: युवाओं के कौशल को नई दिशा देने और उन्हें रोज़गार के लिए तैयार करने की दिशा में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा संचालित बोकारो दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने एक अभूतपूर्व पहल की है। अब यह केंद्र IIT (ISM) अटल इनोवेशन सेंटर (AIC), धनबाद के साथ मिलकर काम करेगा, जिससे कौशल प्रशिक्षण को अत्याधुनिक नवाचार का बल मिलेगा।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
सोमवार को AIC, IIT (ISM) धनबाद की एक उच्च-स्तरीय टीम ने दीक्षा केंद्र का दौरा किया। टीम में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आकांक्षा सिन्हा, प्रबंधक चमेली चौधरी और संजय मोदक शामिल थे। उन्होंने दीक्षा केंद्र की प्रशिक्षण संरचना, उपलब्ध संसाधनों और अत्याधुनिक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। AIC टीम ने बोकारो दीक्षा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
ट्रेनरों को मिलेगी IIT की विशेष ट्रेनिंग
दौरे के दौरान एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया: बोकारो दीक्षा के प्रशिक्षुओं (ट्रेनरों) को एक सप्ताह के विशेष शिक्षक प्रशिक्षण और औद्योगिक नवाचार का अनुभव लेने के लिए IIT (ISM) अटल इनोवेशन सेंटर, धनबाद आमंत्रित किया जाएगा। यह पहल सीधे तौर पर अटल इनोवेशन मिशन के लक्ष्यों को मज़बूती देगी।

ये है भविष्य के सहयोग की योजनाएं:
- शिक्षक विनिमय: दोनों संस्थानों के बीच शिक्षक आदान–प्रदान कार्यक्रम जल्द शुरू होगा।
- छात्रों का अवलोकन: IIT (ISM) के छात्रों को भी कौशल प्रशिक्षण एवं औद्योगिक अवलोकन के लिए बोकारो दीक्षा भेजा जाएगा, जिससे उन्हें ज़मीनी अनुभव मिल सके।
- खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
टीम ने कहा- दीक्षा एक अनुकरणीय मॉडल
AIC टीम ने स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और रोज़गार-सृजन में बोकारो दीक्षा के योगदान को बेहतरीन, प्रभावशाली और अनुकरणीय सीएसआर मॉडल बताया। टीम सदस्यों ने इस बात पर विशेष ज़ोर दिया कि झारखंड में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) का इतना सशक्त और परिणाम-उन्मुख स्वरूप कम ही देखने को मिलता है।
ये गणमान्य रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण पहल के साक्षी बनने के लिए प्रस्तावित एनआईईसी–2025 कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य शशि भूषण, ए.के. झा, ए.के. सिन्हा, सूरज कुमार, अरविंद कुमार, सुमित बावरी, रविकांत ठाकुर, बोकारो दीक्षा के प्राचार्य उमेश प्रसाद तथा टीम के सदस्य प्रभात सिंह, परमेश्वर महतो, मनोज कुमार, रामानुज शर्मा, सुश्री लक्ष्मी कुमारी, मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थीं।
दीक्षा: रोज़गार की नई राहें
बोकारो दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर आज इलेक्ट्रिशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंट, सोलर तकनीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर जैसे रोजगारपरक, सरकारी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। केंद्र से प्रशिक्षित युवाओं ने किम्स हॉस्पिटल, यज़ाकी इंडिया, एएमएस प्लेसमेंट एजेंसी, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंटरोलॉजी, वोल्टास जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक रोज़गार प्राप्त किया है, जो युवाओं को केवल नौकरी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मानजनक जीवन प्रदान कर रहा है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply