बोकारो के सिटी थाना इलाके में चोरों की बढ़ी सक्रियता, दहशत में शहरवासी
बोकारो: अगर आप पूरे परिवार के साथ शादी या किसी समारोह में जा रहे हैं और घर बंद छोड़कर जा रहे हैं, तो हो जाएं सावधान! बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की सक्रियता इस कदर बढ़ गई है कि वे बंद घरों को सिर्फ दो घंटे में निशाना बना रहे हैं। मंगलवार की रात सेक्टर-3सी में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने यह साबित कर दिया कि चोर अब ‘न्योता’ देखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
चोरों ने एक घर से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया, जबकि पड़ोस के दूसरे घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया। इस ‘डबल अटैक’ ने पॉश इलाके के निवासियों में भीषण रोष और दहशत पैदा कर दी है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
चोरी की मुख्य वारदात सेक्टर-3सी में रीना श्रीवास्तव के आवास संख्या 172 में हुई। परिवार मंगलवार की रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मात्र दो घंटे के लिए घर बंद कर गया था। परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और रिकॉर्ड समय में पूरे घर की तलाशी ली।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
जब रीना श्रीवास्तव के पुत्र शुभम श्रीवास्तव रात को लौटे, तो दरवाजा खुला था और अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था—पूरा सामान बिखरा पड़ा था और सभी अलमारियां टूटी हुई थीं। शुभम श्रीवास्तव के मुताबिक, चोरों ने लगभग ₹15 लाख की संपत्ति, जिसमें कीमती गहने और नकदी शामिल थी, पर हाथ साफ किया है।
पड़ोस में भी सेंधमारी, 6 महीने पहले भी हुई थी बड़ी चोरी
रीना श्रीवास्तव के पड़ोस में ही आवास संख्या 200 में भी चोरों ने सेंध लगाने की दुस्साहसिक कोशिश की। घर के मालिक रामशरण प्रसाद ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि चोरों ने बाहरी ताला तोड़ दिया था, लेकिन मजबूत इंटरलॉक के कारण वे अंदर नहीं घुस पाए और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा।
रामशरण प्रसाद का दर्द तब और बढ़ गया जब उन्होंने बताया कि लगभग छह महीने पहले भी उनके घर से 12 लाख रुपए की बड़ी चोरी हुई थी, जिसके अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बात से स्थानीय लोगों का गुस्सा अब बोकारो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर खुलकर बरस रहा है।
CCTV में दिखे संदिग्ध, ‘गैंग’ की तलाश में पुलिस
पुलिस ने दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन की और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध कार और एक बाइक सवार युवक दिखाई दिए हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए व्यापक जाँच अभियान चला रही है।
बहरहाल, शहर में लगातार बढ़ती चोरों की सक्रियता ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक गंभीर सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से तत्काल रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और इन दुस्साहसिक चोरों के गैंग को पकड़ने की मांग की है। आए दिन चोरों की सक्रियता से शहरवासियों में दहशत है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply