बोले ED प्रिय रंजन- सामूहिक प्रयासों से ही सुरक्षित कार्य-वातावरण संभव

बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) ने अपनी मूल भावना ‘सुरक्षा सर्वप्रथम’ को केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक अटल सिद्धांत सिद्ध करते हुए आज एक महत्वपूर्ण और अत्यंत प्रेरक कदम उठाया। जनसुरक्षा और सुरक्षित कार्य व्यवहार को सुदृढ़ करने के ध्येय के साथ बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस विभाग की मुख्य सड़क पर एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य सभी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता और अटूट सजगता को मजबूत करना था, ताकि संयंत्र को शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की ओर ले जाया जा सके।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मियों को संबोधित करते हुए एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में सामूहिक प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला। श्री रंजन ने सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे सुरक्षा उपकरणों का सही एवं पूर्ण उपयोग करें, कार्य के दौरान निरंतर सतर्कता बनाए रखें, और स्वयं के साथ-साथ अपने सहकर्मियों की सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उनका संबोधन कार्यबल में सकारात्मक ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना भरने वाला था।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

इस जनसुरक्षा अभियान में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (ब्लास्ट फर्नेस) धनञ्जय कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

मानव श्रृंखला में शामिल प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों और नारों से युक्त तख्तियां थाम रखी थीं, जिनके माध्यम से उन्होंने सड़क और कार्यस्थल पर जिम्मेदारी एवं सुरक्षित आचरण का दृढ़ संदेश दिया। सभी की उत्साहपूर्ण और अनुशासित भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बोकारो इस्पात संयंत्र का कार्यबल शून्य दुर्घटना (जीरो एक्सटीडेंट) की दिशा में दृढ़ संकल्पित है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending