ट्रेडिशनल मेले को भूल जाइए, बोकारो स्टील प्लांट में बरसों से चल रही है ‘आइडिया क्रांति’ की परंपरा

बोकारो : ‘मेला’ शब्द सुनते ही हमारे मन में झूले, रंग-बिरंगे खिलौने और चटपटे व्यंजनों की तस्वीरें कौंध जाती हैं, लेकिन बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में एक ऐसी अनोखी और पुरानी परंपरा कायम है, जहां ‘मेला’ का अर्थ है — ‘दिमाग की बत्ती जलाना’ और ‘तरक्की की नई राहें खोजना’!

जी हां! हम बात कर रहे हैं ‘सुझाव मेले’ की, जहां कर्मचारियों की रचनात्मकता को सम्मानित किया जाता है और उनके नवाचारी आइडियाज को प्लांट की समृद्धि का आधार बनाया जाता है। वर्षों से यह परंपरा कायम है।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

शीत बेलनशाला बनी नवाचार का केंद्र

बीएसएल की कार्यकुशलता और सतत विकास में कर्मचारियों की रचनात्मक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में, औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग (आईईडी) के तत्वावधान में शीत बेलन शाला-I एवं II विभाग में एक दिवसीय सुझाव मेला का सफल आयोजन किया गया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

इस आयोजन में कर्मचारियों ने खुलकर अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे उत्पादन, सुरक्षा और गुणवत्ता सुधार से संबंधित लगभग 170 रचनात्मक सुझाव प्राप्त हुए। ये सुझाव विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

कर्मचारी हैं बीएसएल की सबसे बड़ी शक्ति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (शीत बेलन शाला-I एवं II) अरुण कुमार ने इस नवाचारी प्रयास की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि:

“बीएसएल की कार्यकुशलता और सतत विकास में कर्मचारियों की रचनात्मक सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्लांट की तरक्की का खाका कोई बाहर से नहीं बनाएगा, बल्कि हमारे कर्मी ही सुरक्षा, उत्पादन और गुणवत्ता सुधार से संबंधित व्यवहारिक सुझाव देकर इसे मजबूत करेंगे।”

उन्होंने सभी कर्मियों को उत्साह के साथ नए एवं व्यवहारिक सुझाव देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (आईईडी) हिमांशु गुप्ता, महाप्रबंधक (शीत बेलनशाला) आलोक कुमार सहित संजीव कुमार मिश्रा, संजय पूर्ति, विनोद कुमार और वरीय प्रबंधक (आईईडी) प्रीति प्रिया सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बहरहाल, यह सुझाव मेला बोकारो स्टील प्लांट की उस पुरानी संस्कृति को दर्शाता है, जहां ‘श्रम’ के साथ ‘विचार’ को भी उतना ही महत्व दिया जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शीत बेलन शाला के वरीय प्रबंधक नरोत्तम प्रसाद ने किया।

  • Varnan Live

BokaroSteel #BSL #सुझावमेला #NayiPahal #IndustrialInnovation #कर्मचारीशक्ति #JharkhandNews

Leave a Reply

Trending