लोगों का आरोप- यह दुर्घटना नहीं, हत्या, बोकारो थर्मल में तनाव
कुमार संजय
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित DVC के ऐश पौंड में मंगलवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह लगभग आठ बजे, छाई ढोने वाले एक खाली हाईवा की चपेट में आने से 65 वर्षीय वरिष्ठ भाकपा नेता और गोविंदपुर ए पंचायत के पूर्व पंसस, मो. मनीरुद्दीन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद नूरी नगर के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में ऐश पौंड पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने न केवल दुर्घटना में शामिल हाईवा (JH02BP-4606) बल्कि आधा दर्जन अन्य हाईवा के भी शीशे तोड़ डाले और उनके टायरों की हवा निकाल दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उत्तेजित ग्रामीणों ने ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से ठप करवा दिया और कांटा घर को भी बंद करवा दिया।

घटना के संबंध में बताया गया कि मो. मनीरुद्दीन अपनी दिनचर्या के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे ऐश पौंड के कांटा घर की ओर जा रहे थे। कांटा घर से कुछ पहले, उक्त हाईवा के चालक ने अचानक स्टेयरिंग काटा और सामने से आ रहे बाइक सवार भाकपा नेता को सीधे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवा चालक बाइक सहित भाकपा नेता को लगभग दस फीट तक घसीटते हुए चला गया। ऐश पौंड पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ही चालक ने वाहन रोका और मौके से फरार हो गया।
आनन-फानन में लोगों ने घायल नेता को तत्काल डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉ. ऋतांकर भट्टाचार्य सहित डीजीएम हेल्थ डॉ. संजय कुमार, डॉ. एसके झा ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना पाकर भाकपा नेता मो. शाहजहां, बेरमो अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, आजसू नेता मंजूर आलम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम, सी के मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, अख्तर अंसारी, श्रवण सिंह समेत कई नेता और ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
हॉस्पिटल सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनकी मौत डीवीसी हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान हो गई थी, इसके बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें बोकारो रेफर किया। बोकारो के मेडीकेंट हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बोकारो थर्मल में भाकपा नेता की मौत की खबर आते ही ऐश पौंड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवा को क्षतिग्रस्त करने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ऐश पौंड के कांटा घर पर शव रखकर जाम लगा दिया है और सभी लोग पौंड पर डटे हुए हैं। सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस बल ऐश पौंड पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
मजदूरों की आवाज थे मो. मनीरुद्दीन
ग्रामीणों के भयंकर आक्रोश के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण यह भी बताया जा रहा है कि दिवंगत भाकपा नेता मो. मनीरुद्दीन शुरू से ही ऐश पौंड में कार्यरत 55 मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर मुखर होकर विरोध करते थे। इसी कारण वे वर्तमान में छाई ढुलाई का कार्य करने वाली कंपनी सहित कुछ लोगों की आंखों में खटक रहे थे। नूरी नगर के ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि बरवाबेड़ा के उक्त हाईवा चालक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है, और यह केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित ‘हत्या’ है। मौके पर भाकपा के वरीय नेता चंद्रशेखर झा, रामेश्वर साव, गणेश प्रसाद महतो, विकास सिंह, जिप सदस्य शहजादी बानो, मो. सुजायत सहित दर्जनों लोग मौजूद हैं, और प्रदर्शन जारी है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply