Active Bokaro, Healthy Bokaro… फिर दिखेगा सेहत, मस्ती और आनंद का अनूठा संगम
बोकारो: इस्पात नगरी बोकारो एक बार फिर खुशहाली की एक नई राह पर चल पड़ी है, जहां बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा आयोजित होने वाला ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्यक्रम अब सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि बोकारो को ‘खुशहाल शहर और खुशहाल लोग’ बनाने की दिशा में खुशियों का नया सवेरा बनकर सामने आया है। ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ की थीम पर आधारित इस भव्य और प्रभावशाली आयोजन का उद्घाटन आगामी 14 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे बीएसएल के वरीय अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होने जा रहा है। बीएसएल प्रबंधन ने इस अनूठी पहल के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को स्वस्थ, सक्रिय और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
सामाजिक तानेबाने को जोड़ने की मुहिम
बुधवार दोपहर यहां के मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हैप्पी स्ट्रीट पहल ऐसे दौर में सामाजिक ताने-बाने को जोड़ने और समाज के हर तबके के लोगों को एक साथ लाने का काम करेगी, जब सोशल मीडिया की वजह से सामाजिक जुड़ाव कम हो रहा है और प्रदूषण के खतरों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए यह प्रयास बोकारो के लिए सच्चे अर्थों में खुशियों का नया सवेरा है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवन का साझा मंच
यह अनूठी पहल केवल स्वास्थ्य पर केंद्रित नहीं है, बल्कि यह एक साझा मंच है, जहां बोकारो के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी और लायंस क्लब जैसे सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप और एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस उत्साहपूर्ण आयोजन का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल गतिविधियां होंगी, जहां विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को सेहतमंद रहने के गुर सिखाएंगे और स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
इस बार ज्यादा प्रभावी और सुंदर आयोजन की तैयारी
अधिकारियों ने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम को पिछले वर्षों की तुलना में और भी अधिक प्रभावी और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बोकारो अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति द्वारा समर्थित पूरे भारत का एकमात्र ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी है और इसी के तहत यह शुरुआत की गई है, जहां बोकारो मॉल से लेकर सेक्टर-4 गांधी चौक तक की एक तरफ की सड़क को दो घंटे के लिए रोककर आम लोगों को मनोरंजन, क्रीड़ा व अन्य गतिविधियों का साझा मंच उपलब्ध कराया जाता है।
सुबह 7-10 बजे तक बाधित रहेगा यातायात
आयोजन के दौरान सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए गांधी चौक से बोकारो मॉल मोड़ तक सड़क की दोनों लेन को 14 दिसंबर और उसके बाद के तीन रविवारों तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यातायात के लिए बंद रखा जाएगा, ताकि नगरवासी बिना किसी बाधा के योगा, जुम्बा, साइकिलिंग और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भरपूर आनंद उठा सकें। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुन्दन कुमार, आयोजन समिति के संयोजक व महाप्रबंधक ए के अविनाश, संचार प्रमुख मणिकांत धान, क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सुभाष रजक, जनसंपर्क विभाग के दिनेश कुमार सिंह, अभिनव शंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply