32 वर्षों के सशक्त अनुभव से रचेंगे सफलता की नई इबारत, अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नेतृत्व को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहा सस्पेंस और इंतज़ार बुधवार को उस वक्त खत्म हो गया, जब प्रिय रंजन ने आधिकारिक रूप से निदेशक-प्रभारी (Director-in-Charge) का पदभार ग्रहण कर लिया। बीएसएल के शीर्ष पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कार्यभार संभाला। इससे पूर्व, मंगलवार को राष्ट्रपति का मुहर लगने के बाद भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के इस अनुभवी अधिकारी को बीएसएल की कमान सौंपने का आदेश जारी किया था।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अवर सचिव शुभेन्दु होता द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रिय रंजन पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर अपनी सेवानिवृत्ति यानी 31 दिसंबर 2029 तक (अथवा अगले आदेश तक) इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन रहेंगे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उनकी नियुक्ति से संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तें जल्द ही अलग से जारी की जाएंगी। उनकी इस नियुक्ति से बीएसएल में ‘प्रभार’ के उस दौर का अंत हो गया है, जो 31 अगस्त 2025 को तत्कालीन निदेशक-प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के सेवानिवृत्त होने के बाद शुरू हुआ था।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

प्रिय रंजन के पास सेल में कार्य करने का 32 वर्षों का विशाल अनुभव है। बीआईटी (BIT) सिंदरी से मेटलर्जी इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 1994 में वे सेल से जुड़े थे। उन्होंने अपने करियर की नींव इस्को इस्पात संयंत्र (IISCO) के स्टील मेल्टिंग शॉप और पीपीसी विभागों में रखी। 2016 में उप महाप्रबंधक बनने के बाद उन्होंने तकनीकी सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। 2017 में उनका सफर सेल मुख्यालय दिल्ली पहुँचा, जहाँ उन्होंने चेयरमैन सचिवालय में रहकर रणनीतिक कौशल सीखा। 15 नवंबर 2024 को वे अधिशासी निदेशक (ED-Operations) बने और फिर 26 अगस्त 2025 को उन्हें बोकारो स्टील प्लांट में ईडी (संकार्य) की जिम्मेदारी दी गई। अब 24 दिसंबर 2025 को निदेशक-प्रभारी बनकर वे बीएसएल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार हैं।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

12 दिग्गजों को पछाड़ आगे निकले थे प्रियरंजन

12 दिग्गजों को छोड़ा पीछे प्रिय रंजन का इस शिखर तक पहुंचना किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं है। अगस्त 2025 में लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) द्वारा आयोजित एक ‘मैराथन’ साक्षात्कार में देश भर के 12 सबसे कद्दावर स्टील अधिकारियों ने दावेदारी पेश की थी। इस उच्च स्तरीय मुकाबले में अपनी रणनीतिक सोच और तकनीकी कौशल का लोहा मनवाते हुए प्रिय रंजन ने सबको पीछे छोड़ दिया और चयन समिति की पहली पसंद बनकर उभरे।

अधिकारी संघ को विश्वास- विकास और सुरक्षा को मिलेगी नई रफ्तार

प्रिय रंजन के नेतृत्व से बीएसएल के आधुनिकीकरण, उत्पादन लक्ष्यों और विस्तार योजनाओं को जबरदस्त गति मिलने की उम्मीद है। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के महासचिव एवं सेफी के वाइस चेयरमैन अजय कुमार पांडेय ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्लांट सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने बीएसओए की ओर से हर कदम पर पूर्ण सहयोग का वादा किया और उन्हें नए दायित्व के लिए ढेरों बधाइयां दीं।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending