Whatsapp पर आया apk file, जालसाजी में फंस गए बोकारो थर्मल के भुक्तभोगी
बोकारो थर्मल : साइबर अपराध की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में बोकारो थर्मल के एक डीवीसी कर्मी के जीवनभर की कमाई पर ठगों ने डाका डाल दिया है। साइबर ठगों ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के रीजनल हेड के फर्जी मुहर और हस्ताक्षर युक्त पत्र का झांसा देकर व्हाट्सएप पर आधार व पैन कार्ड केवाईसी का झांसा दिया।
ठगों ने एक बीओआई एपीके लिंक भेजा और जैसे ही कर्मी ने उस लिंक को खोला, उनका पूरा मोबाइल हैकर्स के नियंत्रण में चला गया। दोपहर साढ़े बारह से एक बजे के बीच महज आधे घंटे के भीतर ठगों ने उनके बोकारो थर्मल शाखा के खाते से दो-दो लाख रुपये तीन बार, एक-एक लाख रुपये दो बार और 25 हजार करके तीन बार, कुल 8 लाख 75 हजार रुपये की भारी-भरकम राशि उड़ा ली।
हैरत की बात यह है कि मोबाइल हैक होने के कारण पीड़ित को न तो निकासी का पता चला और न ही उन्होंने कोई ओटीपी साझा किया था, बावजूद इसके ठगों ने कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिए। जब बाद में मैसेज आए, तब कर्मी के होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में बैंक खाता लॉक करवाया।
घटना के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। स्थानीय थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव और शाखा प्रबंधक राम रतन प्रसाद ने आम जनता को कड़ी हिदायत दी है कि बैंक कभी भी व्हाट्सएप पर ऐसे लिंक नहीं भेजता। किसी भी अनजान लिंक को खोलना आपकी पूरी जमापूंजी को खतरे में डाल सकता है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply