बोकारो: इस्पातनगरी बोकारो एक बार फिर अपने संकल्प और शौर्य के साथ सड़कों पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वस्थ जीवनशैली के प्रति अलख जगाने और सामुदायिक एकता के धागे में पूरे शहर को पिरोने के उद्देश्य से बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) आगामी 1 फरवरी 2026 को ‘बोकारो हाफ मैराथन’ का एक ऐसा भव्य आयोजन करने जा रहा है, जो शहर के इतिहास में फिटनेस का सबसे बड़ा उत्सव साबित होगा।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े- https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
“Active Bokaro, Healthy Bokaro” की गूंजती थीम पर आधारित यह महादौड़ सेक्टर-4 स्थित प्रतिष्ठित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से सुबह 06:30 बजे शुरू होगी। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मैराथन को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘एआईएमएस’ से प्रमाणन प्राप्त है, जिसका सीधा मतलब यह है कि बोकारो की सड़कों पर दौड़ने वाले धावकों के रिकॉर्ड को अब न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आधिकारिक मान्यता दी जाएगी।
इस खेल महाकुंभ को समावेशी और हर वर्ग के लिए सुलभ बनाने के लिए इसे तीन मुख्य रोमांचक श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जहां पेशेवर और अनुभवी धावक 21.2 किलोमीटर की मुख्य हाफ मैराथन में अपना दम दिखाएंगे, वहीं अन्य प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ का भी विकल्प रखा गया है। आयोजकों ने प्रतिस्पर्धा को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 40 वर्ष तक के युवाओं, 40 से 60 वर्ष के प्रौढ़ों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग निर्धारित किए हैं। सामाजिक समरसता की एक बेमिसाल मिसाल पेश करते हुए इस बार 13 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की विशेष दौड़ का भी प्रावधान किया गया है, जो इस आयोजन को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ता है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें
मैराथन में हिस्सा लेने वाले हर जांबाज के लिए पुरस्कारों की बौछार होने वाली है। विजेताओं को जहां भारी-भरकम आकर्षक नकद पुरस्कारों से नवाजा जाएगा, वहीं अपना लक्ष्य पूरा करने वाले प्रत्येक फिनिशर को उनकी मेहनत और जज्बे के सम्मान में मेडल, आकर्षक टी-शर्ट और ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan
अगर आप भी इस ऐतिहासिक दौड़ का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो समय हाथ से निकलता जा रहा है—पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक प्रतिभागी जल्द से जल्द bokaromarathon.com पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सकते हैं। बीएसएल प्रबंधन ने शहर के हर खेल प्रेमी, युवाओं और फिटनेस के प्रति जागरूक नागरिकों से पुरजोर अपील की है कि वे भारी संख्या में इस आयोजन का हिस्सा बनें और बोकारो को विश्व के फिटनेस मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएं।
- Varnan Live Report.




Leave a Reply