बोकारो थर्मल: बुधवार की सुबह जब सूरज की किरणें बोकारो की पटरियों पर उतर रही थीं, तभी अचानक एक ऐसी खौफनाक मंजर ने सबको दहला कर रख दिया जिसे देखकर स्टेशन पर मौजूद हर शख्स की रूह कांप उठी। गोमो से बरकाकाना की ओर सरपट दौड़ रही एक मालगाड़ी अचानक ‘फायर ट्रेन’ में तब्दील हो गई और देखते ही देखते उसकी छह बोगियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान छूने लगीं। कोयला लदी इस मालगाड़ी के डिब्बों से निकलता काला जहरीला धुआं और धधकते कोयले ने बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर कोहराम मचा दिया। जैसे ही स्टेशन प्रबंधक की नजर इन जलती बोगियों पर पड़ी, पूरे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना डीवीसी सीआईएसएफ की फायर यूनिट को दी गई।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े- https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

समय की सुई लगातार ओर बढ़ रही थी, लेकिन तभी काल बनकर आती इस तबाही के सामने सीआईएसएफ के जांबाज दीवार बनकर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही फायर यूनिट के निरीक्षक एके शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष दस्ता फौरन मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाल लिया और मालगाड़ी को द बर्निंग ट्रेन बनने से बचा लिया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

खतरा इतना बड़ा था कि पानी की एक बौछार भी मौत का कारण बन सकती थी, इसलिए सबसे पहले युद्ध स्तर पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन की बिजली कटवाई गई, ताकि जवानों की जान को कोई खतरा न हो। इसके बाद शुरू हुआ मौत और जिंदगी के बीच वह खौफनाक मुकाबला, जहां सअनि सुभाष, एसके पांडेय, एसके मांझी और उनकी पूरी टीम ने अपनी जान हथेली पर रखकर आग की लपटों पर प्रहार करना शुरू किया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

पटरियों पर बिछे इस बारूद के ढेर यानी कोयले को बुझाना नामुमकिन सा लग रहा था, लेकिन जवानों के हौसले के आगे आग की तपिश भी बेअसर साबित हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस भीषण रेस्क्यू ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जवानों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। सीआईएसएफ की इस अदम्य वीरता और बिजली जैसी तत्परता ने आज न सिर्फ एक बड़ी रेल दुर्घटना को होने से रोक दिया, बल्कि करोड़ों की संपत्ति और अनगिनत जानों को भी सुरक्षित बचा लिया।

  • कुमार संजय की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Trending