बोकारो: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज जिला प्रशासन का एक बेहद मानवीय और संवेदनशील चेहरा सामने आया। जब पूरा शहर उत्सव की तैयारियों में डूबा था, तब बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपनी खुशियों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के साथ बांटकर मानवता की एक नई इबारत लिखी। मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर उपायुक्त ने सेक्टर-05 स्थित मानव सेवा आश्रम में दिव्यांग बच्चों और सोलागडीह स्थित ‘बाबा बैद्यनाथ वृद्ध आश्रम’ का दौरा किया, जहाँ उन्होंने न केवल पर्व की खुशियां साझा कीं, बल्कि अपनों की कमी महसूस कर रहे बच्चों और बुजुर्गों को पारिवारिक अपनत्व का अहसास कराया।

पर्व की सादगी और प्रेम से सराबोर इस विशेष आयोजन के दौरान उपायुक्त ने आश्रमवासियों के बीच पारंपरिक तिलकुट, दही-चूड़ा और गुड़ का वितरण किया। जैसे ही उपायुक्त ने अपने हाथों से बच्चों को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान दिए, पूरा आश्रम परिसर मुस्कुराहटों और भावनात्मक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों के साथ वक्त बिताया और वृद्धजनों के पास बैठकर बड़े ही आत्मीय भाव से उनके जीवन के अनुभवों, उनकी जरूरतों और उनकी भावनाओं को सुना। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मकर संक्रांति महज एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह सेवा, करुणा और हमारे सामाजिक उत्तरदायित्वों का जीवंत प्रतीक है।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े- https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस बेहद खास मौके पर उपायुक्त की धर्मपत्नी प्रतिमा झा की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन में ‘घर’ जैसा माहौल भर दिया। उन्होंने भी आश्रम में रह रहे बच्चों और वृद्धजनों के साथ काफी समय बिताया और उनसे स्नेहपूर्वक संवाद किया, जिससे वहां रह रहे लोगों के चेहरे खिल उठे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

प्रशासन के इस संवेदनशील रुख ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार केवल फाइलों और दफ्तरों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर कमजोर और उपेक्षित वर्ग के दुख-सुख में बराबर की भागीदार है। यह आयोजन प्रशासन और समाज के बीच मानवीय संबंधों को सशक्त करने वाला एक प्रेरणादायी संदेश बनकर उभरा है, जिसकी पूरे शहर में सराहना हो रही है।

  • Varnan Live Report

Leave a Reply

Trending