हाई-लेवल मीटिंग में बनी रणनीति, DC और DIC ने मिलाए हाथ

बोकारो: झारखंड में गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा की मशाल जलाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विशेष निर्देश पर अब बोकारो स्टील सिटी के हृदय स्थल में ओडिशा के विख्यात ‘कलिंगा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेस’ भुवनेश्वर की तर्ज पर एक राष्ट्रीय स्तर के भव्य विद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह पहल न केवल जिले के शैक्षणिक ढांचे को नई ऊंचाई प्रदान करेगी, बल्कि वंचित और मेधावी छात्रों के लिए सुनहरे भविष्य के द्वार भी खोलेगी।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े- https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को बोकारो निवास सभागार में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और बीएसएल प्रबंधन के बीच लंबी चर्चा हुई। बैठक में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन, केआईआईटी-केआईएसएस के सलाहकार-निदेशक पुनीत प्रधान और डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने परियोजना की रूपरेखा, भूमि की उपलब्धता, आवश्यक आधारभूत संरचना और इसके भविष्य के संचालन से जुड़े हर सूक्ष्म बिंदु पर विस्तार से मंथन किया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़ें

बोले डीआई प्रिय रंजन- देंगे पूरा सहयोग

इस नेक पहल को साकार करने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। बैठक के दौरान बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन ने विद्यालय की स्थापना के लिए प्रबंधन की ओर से पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएसएल प्रशासन बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में ही 25 से 30 एकड़ भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा, ताकि छात्रों को एक ही परिसर में विश्वस्तरीय शैक्षणिक और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

छात्रावास के साथ बनेगा अत्याधुनिक कैंपस

प्रस्तावित विद्यालय परिसर को आधुनिक तकनीक और संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। यहां निर्मित होने वाले अत्याधुनिक शैक्षणिक भवनों में स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत विज्ञान प्रयोगशालाएं, हाई-टेक कंप्यूटर लैब, डिजिटल लर्निंग सेंटर और एक विशाल पुस्तकालय व शोध-संसाधन केंद्र की परिकल्पना की गई है। इसके साथ ही, दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए कैंपस के भीतर ही पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित छात्रावास भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिससे उन्हें घर जैसा माहौल मिल सके।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

फरवरी में भुवनेश्वर जाएगी ‘स्टडी टीम’

प्रोजेक्ट की गंभीरता और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और बीएसएल की एक संयुक्त टीम फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में भुवनेश्वर की अध्ययन यात्रा पर जाएगी। यह टीम वहां स्थित केआईएसएस (KISS) के सफल मॉडल, उनकी संचालन व्यवस्था और शैक्षणिक ढांचे का बारीकी से अध्ययन करेगी। इस यात्रा के निष्कर्षों के आधार पर बोकारो में विद्यालय स्थापना की एक ठोस और अचूक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि इसे राज्य का एक मॉडल स्कूल बनाया जा सके।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रशासनिक और तकनीकी जगत की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद, ईडी एचआर राजश्री, सीजीएम नगर प्रशासन सेवा (BSL) कुंदन कुमार, डीइओ जगरनाथ लोहरा, डीएसई अतुल कुमार चौबे और डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी शामिल थे। बोकारो में इस राष्ट्रीय स्तर के विद्यालय का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव का शंखनाद माना जा रहा है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending