संवाददाता

बोकारो। बढ़ती ठंड और राहत से बोकारो के स्कूली बच्चों को प्रशासन ने राहत दी है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी स्कूलों की कार्यावधि बदलने का सख्त निर्देश जारी किया है। नया समय पूर्वाह्न 9:00 से अपराह्न 3:00 करने का होगा। यह आदेश 20 दिसम्बर से ही प्रभावी हो जाएगा। स्कूल जाने वाले सभी छोटे-छोटे बच्चों और उनकी माताओं को अहले सुबह ठंड में उठकर स्कूल जाने के लिए तैयार होना पड़ता है। शीत ऋतु में इस व्यवस्था से बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का तो सामने करना पड़ ही रहा है, साथ-साथ यह स्थिति किसी अप्रिय घटना को भी आमंत्रण दे रही है। अतः वर्तमान में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मुकेश कुमार ने दिनांक 20.12.19 से  दिनांक 14.01.20  तक जिले के अंतर्गत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के कार्यावधि को  पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक करने हेतु निर्देश पत्र जारी कर दिया है। ऐसा कोई भी विद्यालय (सरकारी या निज़ी) जो उपायुक्त महोदय के इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध निश्चित तौर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending