बढ़ती कनकनी में बच्चों को राहत, DC के आदेश से क्या हुआ स्कूलों का नया समय, पढ़ें

0
429

संवाददाता

बोकारो। बढ़ती ठंड और राहत से बोकारो के स्कूली बच्चों को प्रशासन ने राहत दी है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी स्कूलों की कार्यावधि बदलने का सख्त निर्देश जारी किया है। नया समय पूर्वाह्न 9:00 से अपराह्न 3:00 करने का होगा। यह आदेश 20 दिसम्बर से ही प्रभावी हो जाएगा। स्कूल जाने वाले सभी छोटे-छोटे बच्चों और उनकी माताओं को अहले सुबह ठंड में उठकर स्कूल जाने के लिए तैयार होना पड़ता है। शीत ऋतु में इस व्यवस्था से बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का तो सामने करना पड़ ही रहा है, साथ-साथ यह स्थिति किसी अप्रिय घटना को भी आमंत्रण दे रही है। अतः वर्तमान में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मुकेश कुमार ने दिनांक 20.12.19 से  दिनांक 14.01.20  तक जिले के अंतर्गत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के कार्यावधि को  पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक करने हेतु निर्देश पत्र जारी कर दिया है। ऐसा कोई भी विद्यालय (सरकारी या निज़ी) जो उपायुक्त महोदय के इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध निश्चित तौर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • Varnan Live Report.
Previous articleबच्चों में पोषण की गड़बड़ी विकारों का कारण : डा. मनीष
Next articleGround Zero से सर्वे रिपोर्ट : झारखंड में किसी भी दल को बहुमत के आसार नहीं
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply