बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल में 134 करोड़ की लागत से डीवीसी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से बाइक सहित सौ फीट नीचे गिरने दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना रविवार साढ़े सात बजे रात्रि की है। गंभीर रूप से दोनों घायलों को डीवीसी के स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया गया है।

घायलों का उपचार करते डॉक्टर।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत लटखुट्टा निवासी 30 वर्षीय राजेश गंझू और 25 वर्षीय वरुण गंझू बजाज पल्सर बाइक से बोकारो थर्मल से आईईएल जाने के लिए रेलवे गेट के समीप से ओवरब्रिज पर चढ़ने की बजाय बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज के बगल से निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से बाइक लेकर निकल गया। कार्यरत कंपनी के द्वारा निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर बैरेकेडिंग नहीं लगाकर रखने की वजह से दोनों युवक बाइक सहित सौ फीट नीचे गिर पडा़। नीचे गिरने के कारण दोनों का हाथ, पैर और जबड़ा टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि दोनों की जान बच गयी। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ए दास ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending