आदमखोर का आतंक जारी और वन विभाग एक माह से पड़ा है शिथिल, सरकार जल्द जारी करेगी निर्देश

देवेंद्र शर्मा
रांची/गढ़वा। आज आदमखोर तेंदुए ने एक और बच्चे की जान ले ली। साथ ही, साथ दो मवेशियों को भी मार डाला। इस घटना से गढ़वा जिले के लोगों में भारी दहशत और वन विभाग की शिथिलता के खिलाफ आक्रोश भी। प्राप्त जानकारी के बुधवार देर शाम रमकंडा निवासी बारह वर्ष के हरेन्द्र घाटी को अपना शिकार बनाया। बच्चे को मारने के बाद तेंदुए ने कुसवार निवासी मनसूर मंसुरी के गौशाला पर घावा बोलकर एक मवेशी को मार डाला। फिर एक बैल को भी अपना शिकार बना डाला।आदमखोर तेंदुए के लगातार हमले के बाद क्षेत्र के लोग गुस्से मे नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बली घांसी का बारह वर्ष का पुत्र  हरेन्द्र घाटी बुधवार की शाम अपने दोस्तो के साथ खेलकर घर आ रहा था। इसी बीच तेंदुए ने हरेन्द्र पर हमला करते हुए उसकी गर्दन दबोच लिया और उसे जंगल की ओर ले जाने लगा। तेंदुए को देखते ही शेष दोनों और बच्चों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। बच्चे की चिल्लाहट पर आसपास के लोग दौड पड़े। तेंदुए ने तब हरेन्द्र को छोड़कर भाग गया। हरेन्द्र तब तक मर चुका था। लोग वन विभाग और सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं। बता दें कि अब तक आदमखोर तेंदुआ चार बच्चों को मार चुका है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग मात्र तेंदुए को पकड़े का नाटक कर रहा है। झारखंड सरकार के वन विभाग में शीर्ष अधिकारी की बैठक प्रारम्भ है। सरकार के मुखिया को सूचना प्राप्त हो चुकी है।सरकार जल्द ही वन विभाग को खास हिदायत देने वाली है

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending