देखने और फोटो खींचने-खिंचाने वालों की लग गई भीड़

बोकारो ः कुश्ती में अपने दांव-पेंच और सूझबूझ से विदेशी पहलवानों के छक्के छुड़ाकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का दबदबा बढ़ाने वाले दी ग्रेट खली शुक्रवार को बोकारो पहुंचे। एक निजी टीएमटी कंपनी के कार्यक्रम में दुर्गापुर जाने के क्रम में वह कुछ समय के लिए विश्राम करने को बोकारो के सेक्टर- 1 स्थित होटल हंस रीजेन्सी में रुके थे। दिलीप सिंह राणा उर्फ खली ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह झारखंड के युवाओं का कुश्ती (रेसलिंग) के क्षेत्र में मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवा रेसलरों का हौसला बढ़ाने के लिए शीघ्र ही वह धनबाद आएंगे। विश्राम के लिए कुछ समय के लिए होटल हंस रीजेंसी में ठहरे थे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं को रेसलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वह जल्द ही धनबाद आकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

बोकारो में मीडिया से बात करते दी ग्रेट खली।

रेसलिंग में दी अंडरटेकर जैसे पहलवानों को भी चित्त कर देने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार खली के बोकारो आने पर उन्हें देखने, उनकी तस्वीरें खींचने और उनके साथ फोटो खिंचाने वालों की भीड़ लग गई। होटल हंस रीजेंसी के आसपास एक कौतूहल और रोमांच का नजारा बना रहा। बता दें कि हिमाचल निवासी खली अपने दम पर मेहनत मजदूरी कर शानदार कद-काठी के चलते डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं। इस दरम्यान बोकारो जिले के कुछ रेसलर भी उनसे मिलकर यहां के रेसलरों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रेसलिंग के क्षेत्र में यहां के युवाओं को आगे आना होगा, इसके लिए उन्हें मेहनत करने की जरूरत है।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending