WWE Superstar खली जब अचानक पहुंचे बोकारो… जानिए Wrestling को लेकर क्या कहा

0
312

देखने और फोटो खींचने-खिंचाने वालों की लग गई भीड़

बोकारो ः कुश्ती में अपने दांव-पेंच और सूझबूझ से विदेशी पहलवानों के छक्के छुड़ाकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का दबदबा बढ़ाने वाले दी ग्रेट खली शुक्रवार को बोकारो पहुंचे। एक निजी टीएमटी कंपनी के कार्यक्रम में दुर्गापुर जाने के क्रम में वह कुछ समय के लिए विश्राम करने को बोकारो के सेक्टर- 1 स्थित होटल हंस रीजेन्सी में रुके थे। दिलीप सिंह राणा उर्फ खली ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह झारखंड के युवाओं का कुश्ती (रेसलिंग) के क्षेत्र में मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवा रेसलरों का हौसला बढ़ाने के लिए शीघ्र ही वह धनबाद आएंगे। विश्राम के लिए कुछ समय के लिए होटल हंस रीजेंसी में ठहरे थे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं को रेसलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वह जल्द ही धनबाद आकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

बोकारो में मीडिया से बात करते दी ग्रेट खली।

रेसलिंग में दी अंडरटेकर जैसे पहलवानों को भी चित्त कर देने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार खली के बोकारो आने पर उन्हें देखने, उनकी तस्वीरें खींचने और उनके साथ फोटो खिंचाने वालों की भीड़ लग गई। होटल हंस रीजेंसी के आसपास एक कौतूहल और रोमांच का नजारा बना रहा। बता दें कि हिमाचल निवासी खली अपने दम पर मेहनत मजदूरी कर शानदार कद-काठी के चलते डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं। इस दरम्यान बोकारो जिले के कुछ रेसलर भी उनसे मिलकर यहां के रेसलरों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रेसलिंग के क्षेत्र में यहां के युवाओं को आगे आना होगा, इसके लिए उन्हें मेहनत करने की जरूरत है।

– Varnan Live Report.

Previous articleमेडिक्लेम के नाम पर ऐसे छले गए रिटायर्ड BSL कर्मी, फूटा आक्रोश
Next articleBe your own self Mr Gandhi, you will be alright.
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply