दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर पुन: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है। कॉमर्स संकाय में स्तुति कुमार 97.40 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर बनी हैं, जबकि विज्ञान संकाय में अनुष्का पॉल 97.20 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रही हैं। इस वर्ष विज्ञान व कॉमर्स संकाय की परीक्षा में शामिल कुल 462 विद्यार्थियों में सभी छात्र सफल रहे हैं, जिसमें रिकॉर्ड 194 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। औसतन प्रत्येक विद्यार्थी को 87.09 प्रतिशत अंक मिले हैं। विभिन्न विषयों में कई विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है। डीपीएस, बोकारो के विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।